Saturday, May 30, 2009

अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने से इनकार कर दिया

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने से इनकार कर दिया है। उन्हें यह उपाधि ऑस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी से मिलने वाली थी। अमिताभ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमलों से नाराज हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में भारतीय छात्रों के खिलाफ नस्लवादी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन भी इस मामले में सख्त कदम उठाने के बदले मामले की लीपीपोती करता दिख रहा है। सरकार सिर्फ यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि ये हमले नस्लवादी नहीं है। इससे नाराज बिग बी ने ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की उपाधि लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने ब्लॉग (http://bigb.bigadda.com)पर लिखा है कि वह उस संस्थान के खिलाफ कोई असम्मान नहीं दिखाना चाहते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अपने देशवासियों पर हो ऐसे में उनकी अंतरात्मा यह स्वीकार नहीं करती कि उस देश के संस्थान से कोई उपाधि प्राप्त करें जहां उनके देशवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा हो। गौरतलब है कि क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ने विश्व सिनेमा में अमिताभ के योगदान के मद्देनजर उन्हें डॉक्टर की मानद उपाधि देने का प्रस्ताव किया था, जिसे अमिताभ स्वीकार कर चुके थे। यह उपाधि उन्हें अगले महीने समारोहपूर्वक दी जानी थी।

No comments: