Wednesday, May 27, 2009

पहले विस्तार में गुरुवार को कुल 59 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा

मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में गुरुवार को कुल 59 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा
। इन मंत्रियों के शपथ लेने के बाद मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 78 हो जाएगी, जिसमें 33 कैबिनेट मंत्री होंगे। गुरुवार को 14 कैबिनेट मंत्रियों, 7 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों और 38 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगा। शिवराज पाटिल और हंसराज भारद्वाज जैसे दिग्गजों को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। इससे पहले 22 मई को मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के मौके पर 19 कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। इनमें से केवल छह के मंत्रालय घोषित किए गए हैं। प्रणव मुखर्जी को वित्त मंत्रालय, शरद पवार को कृषि, खाद्यान्न एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय, ए. के. एंटनी को रक्षा मंत्रालय, पी. चिदंबरम को गृह मंत्रालय, ममता बनर्जी को रेल मंत्रालय और एस. एम. कृष्णा को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को जो सूची सौंपी है, वह इस प्रकार है - कैबिनेट मंत्री - वीरभद्र सिंह, विलासराव देशमुख, फारूक अब्दुल्ला, दयानिधि मारन, ए. राजा, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी शैलजा, सुबोधकांत सहाय, एम. एस. गिल, जी. के. वासन, पवन कुमार बंसल, मुकुल वासनिक, कांतिलाल भूरिया और एम. के. अझागिरी।
स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री - प्रफुल्ल पटेल, पृथ्वीराज चव्हाण, श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद, दिनाशा पटेल, जयराम रमेश और कृष्णा तीरथ। राज्यमंत्री- ई. अहमद, वी. नारायणसामी, श्रीकांत जेना, मुनापल्ली रामचन्द्रन, श्रीमती डी. पुरन्देश्वरी, श्रीमती पानाबाका लक्ष्मी, अजय माकन, के. एच. मुनिअप्पा, नमो नारायण मीणा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, ए. साई प्रताप, गुरुदास कामत, एम. एम. पल्लम राजू, महादेव खंडेला, हरीश रावत, प्रोफेसर के. वी. थामस, सौगत राय, दिनेश त्रिवेदी, शिशिर अधिकारी, सुलतान अहमद, मुकुल राय, मोहन जटुआ, एस. एस. पलानीमणिक्कम, डी. नेपोलियन, एस. जगतरक्षकन, एस. गांधीसेल्वन, प्रणीत कौर, सचिन पायलट, शशि थरूर, भरत सिंह सोलंकी, तुषार भाई चौधरी, अरुण यादव, प्रतीक प्रकाशबापू पाटिल, आर. पी. एन. सिंह, विंसेंट पाला, प्रदीप जैन और सुश्री अगाथा संगमा।

No comments: