7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस ने उन पॉइंट की पहचान कर ली है जहां से लोग दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। बड़े बॉर्डर सहित ऐसे करीब 40 पॉइंट चुने गए हैं जो 5 मई से सील कर दिए जाएंगे। सील करने का मतलब वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकना नहीं बल्कि उनकी सघन तलाशी लेना होगा। इसके अलावा दिल्ली के 191 पोलिंग बूथों को संवेदनशील और 28 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, हालांकि यह संख्या 2008 के विधानसभा चुनाव से कम है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर, भोपुरा, आनंद विहार, अप्सरा, नोएडा, सरिता विहार, बदरपुर, कापसहेड़ा, सिंधु और मुंडका बॉर्डर सहित करीब 40 पॉइंट ऐसे हैं जहां से लोग वाहनों के जरिए दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। 5 मई की शाम इन पॉइंट्स को सील किए जाने के बारे में दिल्ली पुलिस ने यूपी और हरियाणा पुलिस से बात कर ली है। मीटिंग में यह बात साफ हो गई है कि दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच दिल्ली पुलिस करेगी और दिल्ली से बाहर जाने वाले वाहनों की जांच यूपी और हरियाणा पुलिस करेगी। बसों की भी जांच की जाएगी। मकसद सिर्फ इतना है कि कोई अवांछित व्यक्ति फिर शराब या हथियार लेकर दिल्ली में न घुस सके। दिल्ली पुलिस ने 191 संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ घोषित किए हैं। इनमें सबसे अधिक संवेदनशील बूथ साउथ-ईस्ट जिले में हैं जबकि सबसे कम नई दिल्ली में हैं। अतिसंवेदनशील बूथों की लिस्ट में सेंट्रल और नई दिल्ली जिले में कोई बूथ नहीं है सबसे अधिक अतिसंवेदनशील बूथ नॉर्थ-वेस्ट और ईस्ट दिल्ली में 6-6 हैं। हालांकि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की यह संख्या 2008 के विधानसभा चुनाव से कम हैं। दिल्ली पुलिस ने 7 मई को मतदान में करीब 28000 पुलिसकर्मियों को लगाने की योजना बनाई है। इनके अलावा करीब 10 हजार होमगार्डों की ड्यूटी लगेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment