Thursday, May 21, 2009

मनीष पांडे की धमाकेदार सेंचुरी की बदौलत

मनीष पांडे की धमाकेदार सेंचुरी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेकन चार्जर्स को 12 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 23 मई को दूसरे सेमीफाइनल में चैलेंजर्स का मुकाबला चैन्नै सुपरकिंग्स से होगा। पहले सेमीफाइनल में 22 मई को डेयरडेविल्स चार्जर्स से भिड़ेंगे। मनीष पांडे को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। बेंगलुरु ने अपने आखिरी लीग मैच में बेहतरीन बैटिंग का मुजाहिरा किया। हालांकि कालिस जल्दी ही आउट हो गए थे, लेकिन उनके साथ ओपनिंग करने आए मनीष पांडे के सिर पर तो जैसे धुन सवार थी। शुरुआत से ही उन्होंने रनों की झड़ी लगाए रखी और वह आखिर तक आउट नहीं हुए। दूसरे छोर पर विकेट गिरे, लेकिन मनीष पांडे अंत तक डटे रहे। पांडे ने 73 बॉल्स पर 114 रन की नॉट आउट पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। आईपीएल 2 की यह महज दूसरी सेंचुरी है। मनीष पांडे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में सेंचुरी लगाई है। मर्वे ने 23 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवरों में सिर्फ 9 बॉल्स पर 19 रन ठोक कर विराट कोहली ने पांडे की बेहतरीन पारी को सलामी दी।

No comments: