Thursday, September 24, 2015

ऑपरेशन थियेटर में सांप देखकर मौजूद सर्जन बाहर

गुंटुर के एक अस्‍पताल के ऑपरेशन थियेटर में उस वक्‍त हड़कंप मच गया जब वहां सांप निकल आया। खबरों के अनुसार हैदराबाद के सरकारी अस्‍पताल के ऑपरेशन थियेटर में सांप निकल आया इसे देखकर वहां मौजूद सर्जन बाहर की तरफ भागे।
बाद में सर्जन ने वहां ऑपरेशन करने से भी इन्‍कार कर दिया। वहीं एक अन्‍य सांप अस्‍पातल के रेडियोलॉजी विभाग में भी नजर आया है।

आपको बता दें की यह वहीं अस्‍पताल है जहां कुछ दिनों पहले एक बच्‍चे की चूहों के काटने से मौत हो गई थी। उस समय भी अस्‍पताल की व्‍यवस्‍थाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। इन घटनाओं के बाद अस्‍पताल प्रशासन ने सफाई अभियान चलाने की बात कही है।

No comments: