जयपुर में शुक्रवार को एक अनूठी शादी हुई। गुजरात केचीफ सेक्रटरी जीआर आलोरिया ने बेटे
दीपक आलोरिया की शादी राजस्थान के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी से की। अमीरी-गरीबी की खाई को पाटती इस मिसाल में दोनों राज्यों के कई अधिकारी भी
शामिल हुए।
चीफ सेक्रटरी ने आरएसी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हनुमान प्रसाद से पुरानी दोस्ती निभाई और उनकी बेटी कविता को बहू स्वीकार किया। आलोरिया गुजरात कैडर के आईएएस आधिकारी हैं और कुछ दिनों पहले ही गुजरात के चीफ सेक्रटरी बने हैं।
आलोरिया ने हनुमान प्रसाद से पुरानी दोस्ती निभाई और उनकी बेटी कविता को बहू स्वीकार किया। जीआर आलोरिया और हनुमान प्रसाद जयपुर के गोनेर गांव के मूल निवासी हैं। शुक्रवार को हुई शादी में गुजरात के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और कन्या पक्ष की तरफ से आगवानी के लिए राजस्थान पुलिस के डीजी मनोज भट्ट सहित कई आईपीएस अधिकारी वहां मौजूद रहे।
चीफ सेक्रटरी ने आरएसी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हनुमान प्रसाद से पुरानी दोस्ती निभाई और उनकी बेटी कविता को बहू स्वीकार किया। आलोरिया गुजरात कैडर के आईएएस आधिकारी हैं और कुछ दिनों पहले ही गुजरात के चीफ सेक्रटरी बने हैं।
आलोरिया ने हनुमान प्रसाद से पुरानी दोस्ती निभाई और उनकी बेटी कविता को बहू स्वीकार किया। जीआर आलोरिया और हनुमान प्रसाद जयपुर के गोनेर गांव के मूल निवासी हैं। शुक्रवार को हुई शादी में गुजरात के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए और कन्या पक्ष की तरफ से आगवानी के लिए राजस्थान पुलिस के डीजी मनोज भट्ट सहित कई आईपीएस अधिकारी वहां मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment