Wednesday, March 31, 2010

हम अपने बच्चों के फैसले से बेहद खुश, सानिया मिर्जा की ममी नसीमा

'शादियां जन्नत में तय होती हैं और हम अपने बच्चों के फैसले से बेहद खुश हैं,' यह कहना है टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की ममी नसीमा का। जैसे ही यह खबर आई कि सनिया मिर्जा एक्स पाकिस्तानी कप्तान-क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने जा रही है, भारत और पाकिस्तान में काफी लोग भौंचक रह गए। खास कर काफी युवा लोगों का दिल टूट गया। सब यह पूछने लगे कि अभी तो सानिया की अपने बचपन के मित्र सोहराब मिर्जा से सगाई टूटी ही थी, बीच में शोएब मलिक कहां से आ गया। आपको बता दें कि जनवरी में सोहराब से सगाई टूटने के बाद सानिया फरवरी में दुबई में एक टूर्नामेंट में भाग लेने गई थीं। हालांकि अभी उसकी कलाई की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, पर पहले से अब उसकी चोट काफी बेहतर है, इसलिए वह कुछ टूर्नामेंट में भाग लेती रहती हैं।
शोएब मलिक पर इस साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शर्मनाक हार के बाद एक साल का बैन लगा दिया है। उनके पूर्व कप्तान मुहम्मद यूसुफ ने तो इन आरोपों से आजिज आ कर कल ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। उस दौरान मौच फिक्सिंग के आरोप पर शोएब सहित लगभग पूरी ही टीम पर बैन लगा दिया गया है। शोएब ने अपना एक आशियाना दुबई में भी बना रखा है। वहीं जब सानिया टेनिस खेल रही थीं तब शोएब की मुलाकात सानिया से हुई। दोनों इसे लव एट फर्स्ट साइट का ही मामला मान रहे हैं। हालांकि इससे पहले करीब छह महीने से दोनों की कैजुअल जान पहचान थी। गत फरवरी में हुई इस मुलाकात में दोनों के टूटे दिलों के लिए मरहम का सा काम किया। सानिया अपनी सगाई टूटने से दुखी थी तो शोएब एक्स मिस इंडिया और ऐक्ट्रेस सयाली भगत से दोस्ती खत्म होने से दुखी थे। उससे भी पहले शोएब का नाम हैदराबाद की ही आयशा सिद्दकी के साथ भी जुड़ा था। उसने कहा था कि शोएब ने उससे शादी की है, पर शोएब ने सिर्फ टेलिफोन पर सगाई की ही बात कही थी। बहरहाल, इस मुलाकात में दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने एक-दूसरे को समझा-जांचा। एक-दूसरे के साथ दुबई की रोमांटिक जगहों की सैर की और अपने परिवार वालों की अपनी शादी करने के फैसले की खबर दी। गत हफ्ते शोएब की मां हैदराबाद पहुंचीं और रिश्ते के लिए सानिया की मां नसीमा और पिता इमरान मिर्जा से बात की। हां, होते ही कल इस बात की घोषणा कर दी गई कि दोनों इसी अप्रैल में शादी कर रहे हैं। शोएब के जीजा इमरान मलिक के अनुसार इस सात अप्रैल को उसका पूरा परिवार इंडिया जा रहा है। जहां 10 या 11 को हैदराबाद में शादी होगी। उसके बाद दावते वलीमा (रिसेप्शन) 16 या 17 अप्रैल को लाहौर में होगा। इसके बाद यह जोड़ा दुबई में सेटल होगा। सानिया का जन्म मुंबई में 15 नवंबर 1986 को हुआ था। शोएब पहली फरवरी 1982 को पाकिस्तनानी शहर सियालकोट में जन्मे हैं। शोएब ने कहा है कि सानिया अपने देश के लिए जब तक चाहे खेलती रह सकती है। सानिया ने भी कम से कम लंदन ओलिंपिक 2012 तक तो खेलने की इच्छा जताई ही है। वैसे, ऐसा अगर हुआ तो शायद यह पहला मौका होगा जब पति-पति अलग-अलग देशों की ओर से खेलेंगे।

2 comments:

Shekhar Kumawat said...

acha he hajaro bhartiyo ko mamu bana diya


koi bat nahi


ham bhi apne dil ke arma ko chipa denge

Dev said...

यू तो प्रेम को किसी धर्म, सम्प्रदाय या मुल्क की जन्ज्जीरों में नहीं जकड़ा जाना चाहिए
परन्तु भारत पाक सम्बन्ध हमें कुछ ऐसा सोचने पर मजबूर करते है
यह निकाह सानिया की तरफ से ऐसी सोच से परे भारतीय पहल है जिसका हमे स्वागत करना चाहिए