एक प्रेमी जोड़े के खिलाफ पंचायत ने ऐसा फरमान जारी कर दिया कि सुन कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। युवक के मामा से कहा गया कि वह फरार प्रेमी जोड़े को पंचायत के सामने पेश करे, जहां दोनों की आंखें निकाली जाएंगी। इसके बाद अगर मामा गांव में दिखा तो उसे गोली मार दी जाएगी। मामा ने लड़की को तो उसके घरवालों के हवाले कर दिया, लेकिन भांजे को पेश नहीं किया। मंगलवार को मामा जब गांव पहुंचा तो गांव वालों ने उस पर हमला कर दिया। उसने किसी तरह भागकर जान बचाई। प्रेमी युगल एक ही समुदाय का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ लिया, लेकिन गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर उन्हें छुड़ा लिया। एसपी देहात के मुताबिक फायरिंग और पथराव में दादरी सीओ समेत 4 पुलिसकर्मी और दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए। घटना घोड़ी-बछेड़ा गांव की है। पीड़ित ने दादरी कोतवाली में 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक घोड़ी गांव निवासी मेंहदी हसन बीएसपी से जुड़ा है। आरोप है कि उनका भांजा कुछ दिनों पहले पड़ोसी की लड़की को लेकर भाग गया था। इसके बाद गांव में पंचायत हुई। दादरी सीओ राहुल कुमार ने बताया कि पंचों ने फैसला किया कि मेंहदी हसन दोनों को पकड़कर पंचायत में लाएगा, जहां दोनों की आंखें निकाली जाएंगी। इसके बाद मेंहदी अगर गांव में आया तो उसे गोली मार दी जाएगी। मेंहदी ने पुलिस से सुरक्षा मांगी, उसे एक पुलिसकर्मी मिल भी गया। मेंहदी ने युवती को एक हफ्ते में उसके घरवालों के पास पहुंचा दिया। पंचों ने उस पर भांजे को गायब करने का आरोप लगाया। मंगलवार को मेंहदी के गांव में पहुंचते ही उनकी कार पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और गोलियां चला दीं। किसी तरह उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 2 लोगों को पकड़कर थाने लाने लगी। इस पर रास्ते में सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और दोनों को छुड़ा लिया। पुलिस किसी तरह जान बचाकर भागी। दादरी सीओ राहुल कुमार का कहना पुलिस पर लगभग 50 से 60 राउंड गोलियां चलाई गईं।
Saturday, March 20, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment