गाजियाबाद के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रदेश की मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की माला पहनी है। प्रदेश की जनता के साथ-साथ मधुमक्खियों ने भी मुख्यमंत्री की इस हरकत का विरोध करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। राजनाथ दिल्ली से मुरादाबाद जाते समय कुछ देर के लिए यहां पर रुके। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से जूझ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री को माला पहनने से ही फुर्सत नहीं है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री की रैली में मधुमक्खियों के विरोध दर्ज कराने के मामले में डीआईजी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं, किंतु समझ में नहीं आता है कि वो अधिकारी कैसे जांच करेगा कि मधुमक्खियां किस राजनैतिक दल की थी। उनके बयान और चार्जशीट कैसे दर्ज होगी और उन्हें किस प्रकार की सजा मिलेगी।
Saturday, March 20, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment