Thursday, September 3, 2009

राजशेखर रेड्डी की मौत

चमत्कार की उम्मीदें, उम्मीदें ही रह गईं और बुरी आशकाएं हकीकत बन गईं। हेलिकॉप्टर हादसे में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई। एस. राजशेखर रेड्डी की मौत हो गई। उनके साथ हेलिकॉप्टर में हैदराबाद से चित्तूर के लिए रवाना हुए चार अन्य लोगों की भी लाशें मिल गई हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश के मौजूदा वित्त मंत्री के . रोसैया को राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया गया है। हादसे में मुख्यमंत्री के साथ जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें प्रधान सचिव सुब्रमण्यम , मुख्य सुरक्षा अधिकारी ए . एस . सी . वेसले , पायलट कैप्टन एस . के . भाटिया और सह - पायलट कैप्टन एम . एस . रेड्डी शामिल हैं। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से ही मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लापता था और उसके बाद भारत में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 24 घंटे बाद गुरुवार सुबह वायु सेना की टीम को कुर्नूल से करीब 75 किलोमीटर पूरब में पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर का मलबा मिला और थोड़ी ही देर में पांचों शव भी मिल गए। तस्वीरों में :
राजशेखर रेड्डी के निधन की औपचारिक घोषणा करते हुए गृहमंत्री पी . चिदबरंम ने बताया , ‘ दुर्घटना में हेलिकॉप्टर पूरी तरह टूट और जल गया। इससे उसमें सवार रेड्डी सहित पांच लोग के शरीर भी जल गए। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने कुर्नूल के पूरब आत्माकुर के नजदीक एक पहाड़ी की चोटी पर सुबह साढ़े आठ बजे देखा। ’ चिदंबरम ने बताया कि रेड्डी सहित हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव अभी भी पहाड़ी पर हैं और उन्हें वहां से लाने के प्रयास जारी हैं। इसमें कितना समय लगेगा , यह नहीं कहा जा सकता। चिदंबरम ने कहा , ‘ मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी की मौत से हम गहरे सदमे हैं। यह बहुत बड़ा नुकसान है। हम मुख्यमंत्री और दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्रा के. रोसैया ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को कल दफनाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं के भाग लेने की संभावना है।

No comments: