Friday, June 19, 2009

पंजाब नैशनल बैंक के एक लॉकर से करीब 9 लाख रुपये के जेवर गायब

यहां सेक्टर-22 स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एक लॉकर से करीब 9 लाख रुपये के जेवर गायब हो गए। लॉकर हरविंद्र सिंह और उसकी पत्नी वनीता के नाम है। हरविंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हरविंद्र सिंह ने बताया कि मेरा और पत्नी के नाम पर संयुक्त लॉकर इस बैंक में है। हमने अपनी जूलरी इस लॉकर में रखी हुई थी। पिछली बार मैं 16 मई 2009 को बैंक में आया था और लॉकर ऑपरेट किया था। उस दिन मैं दो कंगन रखकर गया था। लॉकर में करीब 30 तोले के सोने के जेवर रखे हुए थे। हरविंद्र टयूटर हैं।
हरविंद्र सिंह ने बताया कि मैं गुरुवार को अपनी पत्नी के गहने लेने आया तो लॉकर से सारा जेवर गायब मिला। जिस बैग में जेवर रखे हुए थे, वह बैग लॉकर में ही रखा मिला। बैंक के चीफ मैनेजर सुभाष गुप्ता ने बताया कि 16 मई को हरविंद्र सिंह के साथ बैंक के डिप्टी मैनेजर डॉ. विमल कुमार जिंदल गए थे। चूंकि एक चाबी बैंक अधिकारियों और दूसरी चाबी लॉकर होल्डर के पास रहती है और दोनों ही चाबियों के प्रयोग करने पर ही लॉकर खुलता है, जबकि बंद एक ही चाबी से हो जाता है। अगर लॉकर सही तरीके से बंद न हो तो चाबी बाहर नहीं निकलती। चंडीगढ़ के एएसपी मधुर वर्मा ने कहा कि अभी मामला दर्ज नहीं किया है, अलबत्ता, जांच शुरू कर दी है। बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। सीएफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

No comments: