बारिश से बेहाल चेन्नई में एयर फोर्स का दल पीड़तों की मदद में लगा है।
गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से पीड़ितों के लिए फूड पैकेट गिराए जा
रहे थे। घरों में पानी भरने के बाद अपने घरों की छतों पर रहने के मजबूर लोग हाथ
हिलाकर मदद और फूड पैकेट मांग रहे थे। इस दौरान एक ऐसी महिला भी सामने आई जिसने
जरूरत के हिसाब से ही फूड पैकेट लिया।
खबरों के अनुसार जब वायुसेना का हेलीकॉप्टर फूड पैकेट गिरा रहा था तब वो
एक घर के उपर पहुंचा जहां एक दंपति मौजूद था। जैसे ही सैनिक ने एक फूड पैकेट
गिराया, वो दंपति की छत पर जाकर गिरा। इसके बाद वहां मौजूद महिला
ने सैनिकों को हाथ हिला कर दूसरा पैकेट गिराने से यह कहते हुए मना कर दिया कि इतना
उनके लिए काफी है। अपदा की स्थिति में महिला का यह कदम सराहा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment