Friday, February 13, 2015

इंजीनियरों से वो 'कमीशन' लेते रहे हैं- बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक और विवादित बयान दे डाला है. गुरुवार को उन्होंने यह कह कर नए विवाद को जन्म दे दिया कि सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में शामिल इंजीनियरों से वो 'कमीशन' लेते रहे हैं. पटना के गांधी मैदान पर पब्लिक मीटिंग के दौरान मांझी ने यह बात जब कही तो वहां कई अध्यापक भी मौजूद थे. मांझी ने कहा पुल बनाने से ज्यादा पैसा पिलर बनाने में लगा. उन्होंने कहा कि इंजीनियरों ने प्रोजेक्ट की लागत को ज्यादा आंका और उन्हें कमीशन दी, लेकिन उन्होंने वादा किया कि अब वो कमीशन नहीं लेंगे और वो पैसा राज्य के अध्यापकों की भलाई में लगाएंगे.
मांझी ने कहा, 'पुल बनाने से ज्यादा पैसा पिलर्स बनाने में लगा. ये इंजीनियर और टेक्नोक्रेट्स ने इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये लगाए और कुछ पैसे मुझे और कॉन्ट्रैक्टरों को भी दिया. मुझे भी कमीशन मिली. अब मैं कमीशन का पैसा नहीं लूंगा और उस पैसे का इस्तेमाल राज्य के अध्यापकों की भलाई में करूंगा.

मांझी की कुर्सी जाना लगभग तय नजर आ रहा है ऐसे में यह बयान उन्हें और मुश्किल में डाल सकता है

No comments: