Wednesday, February 12, 2014

मुकेश अंबानी या केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली का नाम दर्ज नहीं किया गया

अरविंद केजरीवाल की गैस की कीमतों के मुद्दे पर जिस FIR ने इतना हंगामा मचाया हुआ है, उसमें मुकेश अंबानी या केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली का नाम दर्ज नहीं किया गया है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैस प्राइसिंग को एक घोटाला बताते हुए इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी। 
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के चार गणमान्य लोगों एडमिरल तहलियानी, पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीएसआर सुब्रमण्यम, जानी-मानी वकील कामिनी जयसवाल और पूर्व इकनॉंमिक अफेयर्स सेक्रेटरी ईएएस शर्मा ने रिलायंस के खिलाफ शिकायत दी है कि कंपनी एक डॉलर की गैस को 8 डॉलर में बेचने की तैयारी कर रही है। इसमें केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों की मिलीभगत भी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए हमने इस मामले में संबंधित नेताओं और मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।
 
बुधवार को एसीबी ने FIR दर्ज की है। इसमें धोखाधड़ी और क्रिमिनल साजिश की धाराएं लगाई गई हैं।
 अरविंद केजरीवाल की गैस की कीमतों के मुद्दे पर जिस FIR ने इतना हंगामा मचाया हुआ है, उसमें मुकेश अंबानी या केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली का नाम दर्ज नहीं किया गया है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैस प्राइसिंग को एक घोटाला बताते हुए इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी। 

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश के चार गणमान्य लोगों एडमिरल तहलियानी, पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी टीएसआर सुब्रमण्यम, जानी-मानी वकील कामिनी जयसवाल और पूर्व इकनॉंमिक अफेयर्स सेक्रेटरी ईएएस शर्मा ने रिलायंस के खिलाफ शिकायत दी है कि कंपनी एक डॉलर की गैस को 8 डॉलर में बेचने की तैयारी कर रही है। इसमें केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों की मिलीभगत भी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए हमने इस मामले में संबंधित नेताओं और मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। 

No comments: