पैंटालूंस फेमिना मिस इंडिया 2010 कॉन्टेस्ट में मुंबई की मनस्वी ममगाई शुक्रवार रात मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गईं, जिनका जन्मस्थान दिल्ली है। देवास की नेहा हिंगे को मिस इंडिया इंटरनैशनल चुना गया। मिस इंडिया अर्थ बनीं निकोल फारिया, जो बेंगलुरु की हैं। कॉन्टेस्ट के फाइनल के मौके पर शानदार समारोह हुआ, जिसमें शाहिद कपूर, सलमान खान, विवेक ओबरॉय, नेहा धूपिया और लारा दत्ता जैसे नामी-गिरामी स्टार्स ने परफॉर्म किया। फाइनल के लिए जो पांच लड़कियां चुनी गईं, उनके नाम हैं : डिंपल पटेल (मुंबई), कृतिका बाबू (बेंगलुरु), मनस्वी ममगाई, नेहा हिंगे और निकोल फारिया।
डिंपल से सवाल पूछा गया था कि आप धार्मिक हैं या आध्यात्मिक। उन्होंने जवाब दिया कि मेरी प्रकृति आध्यात्मिक है लेकिन भगवान को सदा साथ पाती हूं। कृतिका बाबू से पूछा गया कि आप बॉलिवुड ऐक्ट्रेस, बिजनेस वूमन और हाउसवाइफ में किसे चुनेंगी। कृतिका ने कहा कि इस देश ने शिल्पा शेट्टी को भी सामने रखा है। मनस्वी से पूछा गया कि पिछले 40 दिनों में आपने क्या सीखा। मनस्वी का जवाब था- अपने ऊपर विश्वास रखना। नेहा से उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म ब्लैक में रानी के रोल का जिक्र किया। निकोल फारिया से पूछा गया कि बतौर भारतीय आपके लिए सबसे गर्व भरा क्षण कौन सा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय होना ही गौरव की बात है, फिलहाल इस स्टेज पर होना गौरव की बात है, क्योंकि यह स्टेज इंटरनैशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करता है।
डिंपल से सवाल पूछा गया था कि आप धार्मिक हैं या आध्यात्मिक। उन्होंने जवाब दिया कि मेरी प्रकृति आध्यात्मिक है लेकिन भगवान को सदा साथ पाती हूं। कृतिका बाबू से पूछा गया कि आप बॉलिवुड ऐक्ट्रेस, बिजनेस वूमन और हाउसवाइफ में किसे चुनेंगी। कृतिका ने कहा कि इस देश ने शिल्पा शेट्टी को भी सामने रखा है। मनस्वी से पूछा गया कि पिछले 40 दिनों में आपने क्या सीखा। मनस्वी का जवाब था- अपने ऊपर विश्वास रखना। नेहा से उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म ब्लैक में रानी के रोल का जिक्र किया। निकोल फारिया से पूछा गया कि बतौर भारतीय आपके लिए सबसे गर्व भरा क्षण कौन सा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय होना ही गौरव की बात है, फिलहाल इस स्टेज पर होना गौरव की बात है, क्योंकि यह स्टेज इंटरनैशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करता है।
No comments:
Post a Comment