Wednesday, January 15, 2014

आम आदमी पार्टी को करारा झटका

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है। 'आप' के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर पार्टी से बगावत कर दी है।
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद बिन्नी ने अपनी पार्टी के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। बिन्नी ने आरोप लगाया कि 'आप' अपने मुद्दों से भटक गई है। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को 10-11 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार की कथनी और करनी का भेद खोलेंगे।
'आप' विधायक बिन्नी ने कहा कि पार्टी में मुझे पहले जो समस्या थी, वही आज भी है। उन्होंने कहा कि पहले लिस्ट में मेरा मंत्री के रूप में नाम था, लेकिन मैंने खुद अपना नाम यह कहते हुए कटवाया था कि मैं मंत्री बनने नहीं आया हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप की मीटिंग में जनता की सारी समस्यायों पर गौर नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह जनता के साथ हो रहे छल के बारे में बताएंगे।

No comments: