Monday, January 13, 2014

प्रशांत भूषण आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत

कश्मीर पर बयान देकर आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर देने वाले प्रशांत भूषण ने फिर एक विवादास्पद टिप्पणी की है। इस बार भूषण ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर जनमत संग्रह कराने की वकालत की है। गौरतलब है कि हाल में एक टीवी कार्यक्रम में कश्मीर में सेना की तैनाती पर जनमत संग्रह का पक्ष लेने पर भूषण को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। प्रशांत भूषण की पार्टी ने भी इस बयान पर उनसे किनारा कर लिया था।
नक्सल प्रभावित इलाकों को लेकर भूषण के सुझाव को बीजेपी ने आड़े हाथ लिया है। आप ने भी उनके बयान से किनारा कर लिया है। बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस तरह के बयानों से मसले से निपटने के लिए राज्य सरकार की मदद से केंद्र सरकार के उठाए जा रहे कदम बेकार हो जाएंगे और सुरक्षाबलों का मनोबल भी टूटेगा। बीजेपी ने 'आप' के नेतृत्व और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

No comments: