Thursday, May 27, 2010

नाबालिग लड़कों को चार-चार हजार रुपये में खरीदकर एजेंट दिल्ली लाए

क्या आप यकीन करेंगे कि राजधानी में गरीब लड़कों को दूसरे राज्यों से खरीदकर लाया जाता है और उनसे फिर यहां घरेलू काम कराया जाता है। अभी तक सिर्फ लड़कियों को खरीदकर दिल्ली लाए जाने की खबरें मिलती रही हैं लेकिन यह ऐसा पहला मामला है जब नाबालिग लड़कों को चार-चार हजार रुपये में खरीदकर एजेंट दिल्ली लाए हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को प्रीत विहार पुलिस की मदद से ऐसे ही दो बच्चों को बरामद किया। पश्चिम बंगाल पुलिस टीम के इंचार्ज सबइंस्पेक्टर निलोय झा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हंसीमारा इलाके से कई लड़के-लड़कियां गायब हैं। सूचना मिली थी कि वहां सक्रिय एजेंट गरीब मां-बाप से उनके नाबालिग बच्चों को खरीदकर दिल्ली और एनसीआर के शहरों में घरेलू काम के लिए आगे बेच देते हैं। इसके अलावा इन्हें देह व्यापार के धंधे में भी धकेला जाता है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक रेलवे स्टेशन से बंधन लाकड़ा उर्फ साधू बाबा (50) नामक एजेंट को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसके पास से दो बच्चे भी बरामद किए। वह दोनों बच्चों को दिल्ली लेकर आ रहा था। पूछताछ के दौरान एजेंट ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दो बच्चे प्रीत विहार स्थित निर्माण विहार की कोठियों में काम कर रहे हैं। दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस प्रीत विहार थाने पहुंची। एजेंट की निशानदेही पर दोनों लड़कों को बरामद कर लिया गया। पश्चिम बंगाल पुलिस की एक टीम ने एजेंट से मिली जानकारी के आधार पर सरस्वती विहार इलाके मंे भी छापा मारा था, लेकिन पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले ही बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस ने निर्माण विहार से बरामद दोनों लड़कों को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस एजेंट और दोनों लड़कों को अपने साथ ले गई।

लोगों के चप्पल-जूते ठीक करने वाले के इस बेटे ने देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित एग्जाम आईआईटी एंट्रेंस में सफलता हासिल की

सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं है। कड़ी मेहनत और लगन से काम करने वाला आदमी सफल होता ही है। कानपुर के एक मोची के बेटे ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है। लोगों के चप्पल-जूते ठीक करने वाले के इस बेटे ने देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित एग्जाम आईआईटी एंट्रेंस में सफलता हासिल की है। एससी कटैगरी में उसकी 154वीं रैंकिंग है। कानपुर के किदवईनगर इलाके के रहने वाले एक मोची का बेटा अभिषेक कुमार भारती का आईआईटी में पढ़ने का सपना पूरा हो गया है। अभिषेक ने यूपी बोर्ड से पढ़ाई की है। 12वीं में उसने 78 फीसदी मार्क्स आए थे। अभावग्रस्त परिवार में पैदा होने के बावजूद अभिषेक का आईआईटी से ग्रेजुएट होने का लक्ष्य था। वह तमाम अभावों को दरकिनार करके अपने गोल के करीब पहुंच गया है। एंट्रेंस क्लियर करने के बाद आईआईटी से ग्रेजुएट होने का उसका सपना अब ज्यादा दूर नहीं है। शहर के गंगापुर कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक ने
कहा कि मैं अपनी सफलता के लिए ईश्वर को बधाई देना चाहता हूं। कम सुविधाओं के बीच मुझे अपनी योग्यता साबित करने का साहस ईश्वर ने दी। मैंने लालटेन में पढ़ाई की, क्योंकि मेरे यहां बिजली नहीं है, लेकिन आखिरकार सब कुछ अच्छा रहा। उन लाखों युवाओं के लिए अभिषेक प्रेरणास्रोत्र हो सकता है, जो अभावों को बीच अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। अभिषेक के घर में ना सिर्फ बिजली नहीं है, बल्कि 10 *10 एक कमरे में पूरा परिवार रहता है। घर में अभिषेक के पिता ही एक कमाने वाले हैं। कड़ी मेहनत करके वह अपने परिवार को पालन पोषण में लगे हुए हैं। कभी-कभी अभिषेक भी 6-7 घंटे के लिए मजदूरी करने जाता था। अपने बेटे की सफलता पर अभिषेक की मां संगीता ने देवी का कहना है कि यह सब भगवान के आशीर्वाद का फल है। बुनियादी सुविधाओं की कमी के बीच मेरे बेटे ने लालटेन की रोशनी में पढ़कर सफलता हासिल की है । संगीता देवी का कहना है कि अभिषेक की सफलता परिवार के अन्य बच्चों के लिए सफलता की राह तय करेगा। वे सभी पढ़ाई करने के प्रति जागरूक होंगे। अभिषेक की सफलता से उसके टीचर महेश सिंह चौहान भी बेहद खुश हैं। महेश सिंह ने अभिषेक को मुफ्त में ट्यूशन दी थी।

Wednesday, May 26, 2010

बुधवार से आपके मोबाइल पर 3जी सेवा ऐक्टिव हो चुकी है।

अगर आप एमटीएनएल मोबाइल सेवा के कस्टमर हैं तो बुधवार से आपके मोबाइल पर 3जी सेवा ऐक्टिव हो चुकी है। बस आपका हैंडसेट 3जी वाला होना चाहिए। खास बात यह है कि इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा और न ही सिम बदलनी पड़ेगी। फिलहाल यह सेवा दिल्ली में ही लागू की गई है। एमटीएनएल के सीएमडी कुलदीप सिंह ने बताया कि रविवार तक उनके करीब तीन लाख 3जी कस्टमर थे। इसके अलावा 19.5 लाख ऐसे गरुड़, डॉल्फिन और ट्रंप मोबाइल यूजर्स हैं जिनके पास 3जी सेवा नहीं थी। लेकिन बुधवार से इनके मोबाइल नेटवर्क में भी 3जी सेवा मुहैया करा दी जाएगी। इसमें चाहे प्री-पेड हों या फिर पोस्टपेड कस्टमर्स। यह सेवा सभी को मुफ्त मिलेगी। निगम के चीफ जनरल मैनेजर (वायरलेस सर्विस) ए. के. भार्गव के मुताबिक निगम के सभी मोबाइल कस्टमर्स को 3जी करने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है बुधवार से सभी के पास 3जी सेवा होगी। इसके तहत पुराने कस्टमर्स को अपनी सिम भी नहीं बदलनी होगी। सीजीएफ भार्गव ने बताया कि 3जी सेवा होने के बाद पुराने कस्टमर्स का टैरिफ प्लान भी वही लागू रहेगा जिसके तहत अभी तक वह सेवाएं ले रहे हैं। बस विडियो कॉल करने के लिए एमटीएनएल टू एमटीएनएल नेटवर्क पर 60 पैसे प्रति मिनट और अन्य नेटवर्क के लिए यह 90 पैसे प्रति मिनट होगा। इसके लिए फोन करने वाले दूसरे कस्टमर्स के पास भी 3जी फोन होना जरूरी है। 3जी सर्विस के तहत कस्टमर अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट, लाइव मोबाइल टीवी, गेम्स, विडियो, गाने, सोशल नेटवर्किंग (फेसबुक, ट्विटर) और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। पे पर सेकंड वाले प्लान के तहत कस्टमर आधे पैसा में एमटीएनएल नेटवर्क पर विडियो कॉल कर सकेंगे जबकि डेटा यूसेज के लिए भी वही पुराना 1 पैसा प्रति 10 केबी के लिए रखा गया है। इसमें जब कस्टमर रोमिंग में भी होगा तो भी उससे कुछ अतिरिक्त चार्ज वसूल नहीं किया जाएगा। 3जी सेवा में भी सभी प्रमोशनल टैरिफ प्लान लागू होंगे।

Friday, May 21, 2010

नाराज पति ने अधिकारी की नाक काट ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजधानी लखनऊ के राजाजीपुर इलाके में अपनी पत्नी को बिजली विभाग के एक एसडीओ के साथ देख नाराज पति ने अधिकारी की नाक काट ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कानपुर रोड के उपखंड अधिकारी जेपीएन सिंह की एक महिला से दोस्ती थी और वह अकसर उससे मिलने जाया करते थे। कल जब सिंह उक्त महिला के घर पहुंचे तो महिला के पति को यह बात नागवार गुजरी और वह सिंह के साथ हाथापाई करने लगा। इसी बीच उसने अपने दांतों से सिंह की नाक काट ली। महिला ने पुलिस में अपनी ही पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह का ट्रॉमा सेंटर मे इलाज चल रहा है।

Tuesday, May 18, 2010

एक गोत्र में शादियों पर बैन लगाने की मांग का समर्थन

योग गुरु बाबा रामदेव ने एक गोत्र में शादियों पर बैन लगाने की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हिन्दू विवाह अधिनियम में संशोधन की मांग कर रही खाप पंचायतों को यह मुद्दा संविधान के दायरे में रहकर अहिंसक तरीके से उठाना चाहिए। रामदेव ने दावा किया कि यह बात वैज्ञानिक दृष्टि से साबित हो चुकी है कि खून के रिश्ते में या एक ही गोत्र में शादी करने से संतान में स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ जाते हैं। उन्होंने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा,'शादियां उन लोगों के बीच नहीं होनी चाहिए जिनमें आपस में खून का संबंध है या फिर जिनका एक गोत्र है। समाज ऐसी शादियों की रजामंदी नहीं देता है और इस तरह की शादियां वैज्ञानिक नजरिये से भी सही नहीं हैं।' उन्होंने कहा कि इस तरह की शादियों का अहिंसक तरीके से विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'खाप पंचायतें अपनी मांगों को संवैधानिक और अहिंसक तरीके से रखती हैं तो फिर हमारे कानून के जानकारों को हिन्दू विवाह अधिनियम में जरूरी संशोधनों सहित उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए।'

मुस्लिम लड़कियों को तालीम (शिक्षा)हासिल करना जरूरी

दारुल उलूम फरंगी महल ने एक फतवा जारी करते हुए कहा है कि मुस्लिम लड़कियों को तालीम (शिक्षा)हासिल करना जरूरी है। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली एवं दारुल इफ्ता के अन्य मुफ्तियों ने डॉ. हुमा ख्वाजा नाम की एक महिला के सवाल पर जारी फतवे में हदीस के हवाले से कहा है कि तालीम (शिक्षा)हासिल करना हर मुसलमान के लिए अनिवार्य है, चाहे वह पुरुष हो या महिला। फतवे में कहा गया है कि 'इंसान दुनिया में इसलिए आया है कि वह मानवता को अज्ञानता से निकाल कर इल्म (ज्ञान) की रोशनी में दाखिल करे और इसमें शिक्षा ग्रहण करने पर बहुत बल दिया गया है।' फतवे के मुताबिक लड़कों की ही नहीं लड़कियों की तालीम पर भी इस्लाम में बहुत बल दिया गया है क्योंकि एक पढ़ी-लिखी औरत पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है।
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम ने फरमाया है कि जो व्यक्ति बेटियों या बहनों का पालन और उनको अच्छी तालीम देकर उनकी शादी बेहतर ढंग से करता है, उसको अल्लाह जन्नत देता है। उन्होंने आगे कहा है कि इस्लाम ऐसा धर्म है जिसने कि औलाद तो औलाद बांदियों (नौकरानियों) की शिक्षा-दीक्षा को भी बढ़ावा दिया है, इसलिए कि औलाद की बेहतर तालीम के लिए मां का शिक्षित होना बहुत जjtरी है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण उनका शिक्षा में पिछड़ा होना है।

Monday, May 17, 2010

इस वर्ष सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी राहत देने वाली

दक्षिण पश्चिम मॉनसून का चार महीने चलने वाला मॉनसून मेला बस शुरू होने ही वाला है। अंडमान के समुद्र में अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं, जो देश में बूंदों की बारात लाने वाले मॉनसून की मौसम प्रणाली को सक्रिय करेंगी। मौसम विभाग द्वारा के अनुसार, 'दक्षिणी अंडमान सागर और निकटवर्ती बंगाल की दक्षिणपूर्वी खाड़ी में अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरूआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।' पिछले सप्ताह मौसम विभाग ने कहा था कि बहुप्रतीक्षित मौसमी फुहारें 20 मई तक अंडमान सागर को भिगो सकती हैं। देश की खरबों डालर की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी है और खेती की तमाम गतिविधियों का आधार चार माह का यह मॉनसून सत्र होता है। अंडमान में पहुंचने के बाद वर्षा लाने वाले बादलों को कारवां अगले दस दिन के भीतर आगे की तरफ बढ़ जाएगा और 30 मई के आसपास केरल पर इनकी रहमत बरसेगी। इस तटीय राज्य में मॉनसून की आमद सामान्य तिथि से दो दिन पहले होने का अनुमान है। पिछले महीने मौसम विभाग ने एक जून से मॉनसून सीजन की शुरूआत बताई थी और कहा था कि इस वर्ष मॉनसून सामान्य रहेगा। बीते बरस सूखे की मार झेल चुके देश के 23.5 करोड़ किसानों के लिए इस वर्ष सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी राहत देने वाली है। मॉनसून की अच्छी बारिश से धान, गन्ना, सोयाबीन और मक्का की बुआई समय पर हो सकेगी और फसल भी अच्छी होने का अनुमान है।

Wednesday, May 12, 2010

आईपीएल की थकान और शॉर्ट पिच गेंदों से तालमेल नहीं बिठा पाने के कारण टीम की यह हालत हुई।

पूर्व क्रिकेटरों ने ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम की शर्मनाक विदाई के बाद कहा कि खराब रणनीति, आईपीएल की थकान और शॉर्ट पिच गेंदों से तालमेल नहीं बिठा पाने के कारण महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम की यह हालत हुई। पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का मानना है कि भारत की यह निराशाजनक हार भारतीय कप्तान के तौर पर धोनी का सबसे बुरा प्रदर्शन है और उन्होंने धोनी को अपने दृष्टिकोण में और लचीलापन लाने की सलाह दी है। शास्त्री ने कहा, 'हार का केवल एक कारण बताना काफी मुश्किल है लेकिन धोनी ने जितने भी टूर्नामेंटों में भारत की कप्तानी की है, उनमें से यह सबसे निराशाजनक है।' उन्होंने कहा, 'कुछ मौकों पर आप अपने विचार को लेकर जिद्दी हो सकते हैं लेकिन उन्हें भविष्य में कुछ ज्यादा लचीला रुख अपनाने की जरूरत है।' शास्त्री ने साथ ही कहा कि टीम को ऐसे ट्वेंटी20 खिलाड़ियों को तलाशना चाहिए जो हर परिस्थिति में खेल सकते हों।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शास्त्री की बात से पूरा इत्तेफाक रखते हैं और उन्होंने कहा कि अगर आप रात भर जागते हो तो इसका आप पर असर पड़ता है। खिलाड़ी भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं। पार्टी से ज्यादा खेल जरूरी है। हार के बाद इस तरह के बहाने नहीं बनाए जा सकते। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के लिए क्रिकेट सर्वोपरि है, जबकि बाकी चीजें बाद में आती हैं। वहीं 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने धोनी के बहानों पर नाखुशी जताई। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कारण है। इन पार्टियों में शामिल होने के लिए उन पर किसका दबाव था। वह मना कर सकते थे। मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह सब कहना चाहिए। यह बचकाने बहाने हैं।' पूर्व मुख्य चयनकर्ता सैयद किरमानी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में एकाग्रता की कमी दिखी और वे हार के लिए थकान को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी थके हुए थे तो उन्हें बोर्ड से आराम के लिए कहना चाहिए था। मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता क्योंकि वे फिलहाल बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

Monday, May 10, 2010

परिवार से अपनापन नहीं मिलने की वजह से बच्चे भटक रहे हैं।

बच्चों और किशोरों की सोच में आ रहे ऐसे बदलावों की वजह क्या है, पूछने पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि परिवार से अपनापन नहीं मिलने की वजह से बच्चे भटक रहे हैं। सीनियर चाइल्ड सायकायट्रिस्ट डॉ. दीपक गुप्ता कहते हैं कि आजकल माता-पिता दोनों कामकाजी होते हैं। वे बच्चों को टीवी, कंप्यूटर, विडियोगेम जैसी चीजें उपलब्ध कराकर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ लेते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि अच्छे व्यक्तित्व के लिए बच्चों को परिवार के प्यार, देखभाल और नैतिक शिक्षा की भी जरूरत होती है। हिंसा से भरे टीवी प्रोग्राम, विडियो गेम्स, कार्टून जैसी चीजें देखकर बच्चे प्रोग्राम के कैरेक्टर को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। सीनियर साइकॉलजिस्ट डॉ. अरुणा ब्रूटा कहती हैं कि गुस्सा और डर एक प्राइमरी इमोशन है, जो शुरू से ही बच्चों में होता है और हिंसा देखकर धीरे-धीरे बढ़ता जाता है। डीयू के साइकॉलजी डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉ. अशुम गुप्ता कहती हैं, गंभीर बात यह है कि इस तरह की दिक्कतें हर वर्ग में देखने मिल रही हैं। सीनियर सायकायट्रिस्ट डॉ. समीर पारिख कहते हैं कि इन दिक्कतों पर नियंत्रण के लिए पैरंट्स और टीचर्स को यह ट्रेनिंग मिलनी चाहिए कि वे बच्चों के बिहेवियर को कैसे नियंत्रित करें। साथ ही स्कूली करिकुलम में जिंदगी की प्रैक्टिकल नॉलेज भी शामिल होना चाहिए।

Friday, May 7, 2010

कश्मीर के इस डॉक्टर ने आतंकवाद में अपने पिता को गंवा दिया

सिविल सेवा परीक्षा में अव्वल आना आसान नहीं लेकिन फैजल शाह के लिए यह राह तो और भी कठिन थी। कश्मीर के इस डॉक्टर ने आतंकवाद में अपने पिता को गंवा दिया लेकिन नहीं गंवाया तो अपना हौंसला और इस बार की सिविल सेवा परीक्षा में वह अपनी दुख और पीड़ा से निकलकर टॉपर बन बैठा। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फैजल को बधाई दी और कहा कि कश्मीरी देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को टक्कर दे सकते हैं। 2009 की सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए 875 प्रतिभागियों में फैजल ने पहला स्थान पाया है और वह भी अपने पहले ही प्रयास में। फैजल के लिए यह उपलब्धि और भी मायने रखती है क्योंकि कुपवाड़ा जिले में उनके पिता आतंकवादियों की गोलियों के शिकार बने थे।इस युवा डॉक्टर को बधाई देते हुए उमर ने कहा कि फैजल ने युवा कश्मीरियों को राह दिखाई है। मुश्किल हालात से जूझकर उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता पाई और दिखा दिया कि कश्मीरी भी देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को टक्कर दे सकते हैं। केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी फैजल को मुबारकबाद दी और कहा कि यह राज्य के लिए सम्मान की बात है।



Monday, May 3, 2010

मुंबई की मनस्वी ममगाई मिस इंडिया

पैंटालूंस फेमिना मिस इंडिया 2010 कॉन्टेस्ट में मुंबई की मनस्वी ममगाई शुक्रवार रात मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गईं, जिनका जन्मस्थान दिल्ली है। देवास की नेहा हिंगे को मिस इंडिया इंटरनैशनल चुना गया। मिस इंडिया अर्थ बनीं निकोल फारिया, जो बेंगलुरु की हैं। कॉन्टेस्ट के फाइनल के मौके पर शानदार समारोह हुआ, जिसमें शाहिद कपूर, सलमान खान, विवेक ओबरॉय, नेहा धूपिया और लारा दत्ता जैसे नामी-गिरामी स्टार्स ने परफॉर्म किया। फाइनल के लिए जो पांच लड़कियां चुनी गईं, उनके नाम हैं : डिंपल पटेल (मुंबई), कृतिका बाबू (बेंगलुरु), मनस्वी ममगाई, नेहा हिंगे और निकोल फारिया।
डिंपल से सवाल पूछा गया था कि आप धार्मिक हैं या आध्यात्मिक। उन्होंने जवाब दिया कि मेरी प्रकृति आध्यात्मिक है लेकिन भगवान को सदा साथ पाती हूं। कृतिका बाबू से पूछा गया कि आप बॉलिवुड ऐक्ट्रेस, बिजनेस वूमन और हाउसवाइफ में किसे चुनेंगी। कृतिका ने कहा कि इस देश ने शिल्पा शेट्टी को भी सामने रखा है। मनस्वी से पूछा गया कि पिछले 40 दिनों में आपने क्या सीखा। मनस्वी का जवाब था- अपने ऊपर विश्वास रखना। नेहा से उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म ब्लैक में रानी के रोल का जिक्र किया। निकोल फारिया से पूछा गया कि बतौर भारतीय आपके लिए सबसे गर्व भरा क्षण कौन सा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय होना ही गौरव की बात है, फिलहाल इस स्टेज पर होना गौरव की बात है, क्योंकि यह स्टेज इंटरनैशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करता है।