एक बिजनेसमैन परिवार के साथ अपना भाग्य जानने के लिए एक ज्योतिषी के पास जाया करते थे। पांच संतानों का पिता होने के बावजूद ज्योतिषी का दिल बिजनेसमैन की बेटी पर आ गया। बिजनेसमैन ने पीछा छुड़ाने के लिए ज्योतिषी को ढाई लाख रुपये भी दे दिए। लड़की की शादी कर दी गई। ससुराल में भी लड़की का पीछा करने पर तंग आकर उसके पिता ने पुलिस कंप्लेंट कर दी। ज्योतिषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पश्चिमी दिल्ली में एक व्यापारी रहते हैं। ज्योतिषी हरगोविंद शर्मा (40) रोहिणी सेक्टर 7 के नजदीक नाहरपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शर्मा के परिवार में पत्नी के अलावा पांच बच्चे हैं। व्यापारी भाग्य संबंधी किसी समस्या को लेकर परेशान थे। वे परिवार समेत शर्मा के पास जाने लगे। शर्मा उनकी बेटी के प्रेम में पड़ गया। जन्मपत्री का चक्कर छोड़कर व्यापारी ने बेटी का पीछा छोड़ने के एवज में ढाई लाख रुपये दिए और बेटी की शादी कर दी। उन्हें उम्मीद थी कि शर्मा अब उनकी बेटी का पीछा छोड़ देगा। लड़की के पिता की उम्मीद गलत साबित हुई। शर्मा ने फर्जी आईडी प्रूफ पर सेल फोन के कनेक्शन लेकर उसकी ससुराल में फोन करना शुरू कर दिया। धमकी देकर रकम की मांग करने के लिए उसने इन नंबरों का इस्तेमाल किया। वह लड़की के ससुराल वालों से 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगा। लड़की के पिता ने स्पेशल सेल में कंप्लेंट कर दी। पुलिस कार्रवाई का शक होने पर शर्मा ने एक सेलफोन तोड़कर यमुना में फेंक दिया। डीसीपी (स्पेशल सेल) आलोक कुमार के मुताबिक, एसीपी एल. एन. राव की टीम ने हरगोविंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने के काम में आए तीन सेलफोन और दो एटीएम कार्ड जब्त कर लिए गए। एटीएम कार्ड उन बैंक खातों के हैं, जिनमें लड़की के पिता से मिले ढाई लाख रुपये जमा किए गए थे। बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। इनमें जमा रकम को केस प्रॉपर्टी बनाया गया है।
Sunday, December 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment