Wednesday, December 2, 2009
एमटीएनएल अब सबसे सस्ते में सेवा प्रदान करेगा
मोबाइल के बाजार में अब सेकंड के हिसाब से मुकाबला हो रहा है। एमटीएनएल ने भी इस जंग में कूदते हुए 3जी उपभोक्ताओं के साथ-साथ प्रीपेड (ट्रम्प) और पोस्ट पेड डॉल्फिन उपभोक्ताओं के लिए स्कीम लॉन्च किया है। एमटीएनएल दिल्ली के तहत प्रीपेड (ट्रम्प) के वर्तमान उपभोक्ता जो प्रति सेकंड प्लान में जाना चाहते हैं, उन्हें अपने कनेक्शन को 45 रुपये के प्लान वाउचर से रिचार्ज करवाना होगा। इसकी वैधता एक साल की होगी। ग्राहक को 15 रुपये का टॉक टाइम भी मिलेगा। नया प्रीपेड प्लान लेने वाला उपभोक्ता 100 रुपये मूल्य की एक सिकिट तथा 49 रुपये का पहला रिचार्ज कूपन खरीदकर इस टैरिफ प्लान को ले सकते हैं। इस प्रकर 149 रुपये में एक नया उपभोक्ता प्रति सेकंड प्लान ले सकता है। इस कूपन में 12 रुपये का टॉकटाइम होगा और यह जीवन भर के लिए वैध होगा। एमटीएनएल ने पोस्ट पेड (डॉल्फिन) उपभोक्ताओं के लिए भी प्रति सेकंड प्लान शुरू किया है। इसके लिए 149 रुपये का फिक्सड मासिक शुल्क भुगतान करने होंगे। नए ग्राहक को एक बार लगने वाला 500 रुपये का एक्टिवेशन देना होगा। डॉल्फिन उपभोक्ता पे पर सेकंड प्लान में जाने के लिए नजदीक के संचार हाट अथवा कॉल सेंटर 1503 के माध्यम से अपना आवेदन देकर अपना प्लान पे पर सेकंड प्लान में बदलवा सकते हैं। एमटीएनएल के चेयरमैन आर.एस.पी. सिन्हा ने बताया कि नए प्लान अत्यंत किफायती हैं। सिन्हा के मुताबिक अब तक 1.65 लाख लोग 3 जी सेवा ले चुके हैं और आगामी 31 मार्च तक इसकी संख्या 5 से 6 लाख हो जाएंगी। नई दरें दो दिसंबर से लागू हो जाएंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment