Wednesday, November 25, 2009

वाजपेयी को कमिशन के सामने पेश होने के लिए बुलाया ही नहीं गया, तो उनको कैसे दोषी ठहराया दिया गया?

जस्टिस लिबरहान ने कहा है कि उनकी रिपोर्ट में अटल बिहारी वाजपेयी को दोषी नहीं ठहराया गया है।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में वाजपेयी का नाम आया जरूर है, पर इसका मतलब यह नहीं है कि रिपोर्ट ने उन्हें दोषी माना है। जस्टिस लिबरहान ने कहा है कि रिपोर्ट को सही संदर्भ में पढ़ने की जरूरत है। जब वाजपेयी को कमिशन के सामने पेश होने के लिए बुलाया ही नहीं गया, तो उनको कैसे दोषी ठहराया दिया गया? इस पर जस्टिस लिबरहान ने कहा, 'मैंने वाजपेयी को अपनी रिपोर्ट में दोषी नहीं ठहराया है।' उन्होंने कहा, 'कृपया रिपोर्ट को सही संदर्भ में पढ़िए और मुझे एक भी लाइन दिखाइए जिसमें वाजपेयी को इस मामले में दोषी ठहराया गया हो।' उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे रिपोर्ट का मनगढ़ंत अर्थ न निकालें। गौरतलब है कि संसद के दोनों में पेश लिबरहान कमिशन ने वाजपेयी, आडवाणी और एम.एम. जोशी समेत 68 लोगों पर उंगली उठाई गई है। रिपोर्ट में वाजपेयी का नाम आने और तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव को निर्दोष बताने पर काफी हो हल्ला मच रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि जब आयोग ने वाजपेयी को अपने सामने पेश होने के लिए कभी बुलाया ही नहीं, तो उन्हें उसने दोषी कैसे ठहरा दिया।

No comments: