Sunday, November 1, 2009

मराठी फिल्म के प्रचार में अमिताभ द्वार मदद की पेशकश करने के बाद से एमनएस उनसे काफी खुश

बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर कभी महाराष्ट्र के बजाय उत्तर प्रदेश पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाने वाली राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रही है। ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट की गई मराठी फिल्म के प्रचार में अमिताभ द्वार मदद की पेशकश करने के बाद से एमनएस उनसे काफी खुश है। एमएनएस के महासचिव शिरीष पारकर ने बताया कि यह अच्छी बात है कि अमिताभ ऑस्कर के लिए इस फिल्म को सहयोग देंगे। हम उनके इस प्रयास की सराहना करते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में राज ठाकरे ने अमिताभ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
उन्होंने कहा था वह मुंबई में स्टार बने लेकिन उनकी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश में है। इसीलिए वह महाराष्ट्र के बजाय उत्तर प्रदेश का ऐंबैसडर बनने की कोशिश करते हैं। एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उन दिनों रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म 'लास्ट लीयर' के पोस्टर भी फाड़ दिए थे। अमिताभ ने एमएनएस कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन में और अपने ब्लॉग पर माफी मांगी थी। तब कहीं जा कर एमएनएस ने अपना अभियान बंद किया था। हालांकि यह पहला अवसर नहीं है जब बिग बी ने किसी मराठी फिल्म की मदद की पेशकश की है। नवंबर 2004 में अमिताभ ने ऑस्कर में भारत की ओर से नॉमिनेट मराठी फिल्म के निर्माताओं को एक लाख रुपये की मदद दी थी। अमिताभ की कंपनी एबी कॉरपोरेशन ने एक मराठी फिल्म भी बनाई है, जो रिलीज के लिए तैयार है।

No comments: