Sunday, November 15, 2009

कोड़ा मामले की जांच कर रहे एक इनकम टैक्स अधिकारी के बेटे पर हमले की भी खबर

4000 करोड़ों रुपये के करप्शन के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा शुक्रवार को अपने घर से 'लापता' हो गए और उनसे पूछताछ करने पहुंची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम बैरंग लौट आई। इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट की जांच शाखा के डायरेक्टर उज्ज्वल चौधरी ने बताया कि कोड़ा ने जांच अधिकारियों से कहा था कि वह आराम करना चाहते हैं इसलिए वे दोपहर में उनसे पूछताछ करने आए। उन्होंने कहा कि कोड़ा के बताए समय पर अधिकारी जब उनसे पूछताछ करने पहुंचे तो कोड़ा वहां नहीं थे।
कोड़ा मामले की जांच कर रहे एक इनकम टैक्स अधिकारी के बेटे पर हमले की भी खबर है। गुरुवार रात को जमशेदपुर में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ए.के. मांझी के बेटे कुमार अभिषेक पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी भागने में सफल रहे। घायल अभिषेक को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभिषेक के अनुसार रात साढ़े आठ बजे वह साकची से ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहा था। कुछ आगे बढ़ने पर सड़क के किनारे से तीन युवक अचानक उसके करीब पहुंचे और पत्थर से सिर पर दे मारा। इसके बाद मुक्कों की बरसात कर दी। फिर मोबाइल छीनकर भाग खड़े हुए। जमशेदपुर के एसपी नवीन कुमार सिंह ने कहा है सभी पहलुओं पर जांच जारी है। दोषी को खोज निकाला जाएगा।

No comments: