उन्होंने कहा, 'चूंकि अभिषेक अभ्यास नहीं करते हैं इसलिए आप यह नहीं जान पाते हैं कि निर्देशक के दृश्य फिल्माने के लिए कहने पर वह क्या करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि यह बात आपको उम्दा कलाकार बनाती है। विद्या कहती हैं कि अभिषेक की आंखों में कुछ जादू है, जिनकी अपनी एक भाषा है। वह कहती हैं कि फिल्म 'गुरु' के समय में भी अभिषेक में यह बात थी और यह अच्छा है कि इतने साल बाद आज भी उनकी आंखें बोलती हैं। विधु विनोद चौपड़ा की फिल्म 'एकलव्य-द रॉयल गार्ड' में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकीं विद्या निर्देशक बालकृष्णन की फिल्म 'पा' में बच्चन सीनियर और बच्चन जूनियर दोनों के साथ एकसाथ काम करने के प्रति बेहद उत्साहित थीं। 'पा' में अभिनेता परेश रावल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका की है। इस शुक्रवार को फिल्म रिलीस होगी।
Monday, November 30, 2009
विद्या का कहना है कि अभिषेक सहज अभिनेता हैं और उनकी आंखों में कुछ जादू सा है।
उन्होंने कहा, 'चूंकि अभिषेक अभ्यास नहीं करते हैं इसलिए आप यह नहीं जान पाते हैं कि निर्देशक के दृश्य फिल्माने के लिए कहने पर वह क्या करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि यह बात आपको उम्दा कलाकार बनाती है। विद्या कहती हैं कि अभिषेक की आंखों में कुछ जादू है, जिनकी अपनी एक भाषा है। वह कहती हैं कि फिल्म 'गुरु' के समय में भी अभिषेक में यह बात थी और यह अच्छा है कि इतने साल बाद आज भी उनकी आंखें बोलती हैं। विधु विनोद चौपड़ा की फिल्म 'एकलव्य-द रॉयल गार्ड' में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकीं विद्या निर्देशक बालकृष्णन की फिल्म 'पा' में बच्चन सीनियर और बच्चन जूनियर दोनों के साथ एकसाथ काम करने के प्रति बेहद उत्साहित थीं। 'पा' में अभिनेता परेश रावल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका की है। इस शुक्रवार को फिल्म रिलीस होगी।
Friday, November 27, 2009
वाजपेयी मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे थे
हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कहा कि इस मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रतिकूल टिप्पणी करने से मना किया जाएगा। वीएचपी ने रिपोर्ट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम शामिल होने पर कुछ भी कहने से इनकार किया। हालांकि संगठन ने इस बात को स्वीकार किया कि वाजपेयी मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे थे। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आशोक सिंघल ने कहा सामाजिक सद्भाव कायम करने के लिए मुस्लिम समाज को आयोध्या, काशी और मथुरा के हिंदू धर्मस्थलों पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार को कानून बना कर राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करना चाहिए। जैसा सोमनाथ मंदिर की स्थापना के लिए जवाहरलाल नेहरू मंत्रिमंडल के समय सरदार पटेल के नेतृत्व में किया गया था। सिंघल ने कहा लिबरहान आयोग की रिपोर्ट गलत है। इसमें संत देवराहा बाबा का नाम शामिल किया गया है। जबकि विवादित ढांचा गिराए जाने से 2 साल पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अटल बिहारी वाजपेयी का नाम शामिल होने पर उन्होंने कहा इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा। लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वाजपेयी मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे थे और उन्हें एक बार लखनऊ में अरेस्ट भी किया गया गया था।
Wednesday, November 25, 2009
वाजपेयी को कमिशन के सामने पेश होने के लिए बुलाया ही नहीं गया, तो उनको कैसे दोषी ठहराया दिया गया?
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में वाजपेयी का नाम आया जरूर है, पर इसका मतलब यह नहीं है कि रिपोर्ट ने उन्हें दोषी माना है। जस्टिस लिबरहान ने कहा है कि रिपोर्ट को सही संदर्भ में पढ़ने की जरूरत है। जब वाजपेयी को कमिशन के सामने पेश होने के लिए बुलाया ही नहीं गया, तो उनको कैसे दोषी ठहराया दिया गया? इस पर जस्टिस लिबरहान ने कहा, 'मैंने वाजपेयी को अपनी रिपोर्ट में दोषी नहीं ठहराया है।' उन्होंने कहा, 'कृपया रिपोर्ट को सही संदर्भ में पढ़िए और मुझे एक भी लाइन दिखाइए जिसमें वाजपेयी को इस मामले में दोषी ठहराया गया हो।' उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे रिपोर्ट का मनगढ़ंत अर्थ न निकालें। गौरतलब है कि संसद के दोनों में पेश लिबरहान कमिशन ने वाजपेयी, आडवाणी और एम.एम. जोशी समेत 68 लोगों पर उंगली उठाई गई है। रिपोर्ट में वाजपेयी का नाम आने और तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव को निर्दोष बताने पर काफी हो हल्ला मच रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि जब आयोग ने वाजपेयी को अपने सामने पेश होने के लिए कभी बुलाया ही नहीं, तो उन्हें उसने दोषी कैसे ठहरा दिया।
Monday, November 23, 2009
शिल्पा की यह पहली शादी है
Sunday, November 22, 2009
12 वीं की स्टूडंट के साथ उसके एक परिचित युवक द्वारा चलती कार में रेप की घटना ने राजधानी को सकते में डाल दिया
Monday, November 16, 2009
बाल ठाकरे ने सचिन को अपने खेल पर ध्यान देने की नसीहत तक दे डाली।
मेट्रो प्रशासन सुविधाएंबढ़ाने को लेकर गंभीर नहीं
दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क की बात करें तो फिलहाल यह 87 कि। मी. एरिया को कवर कर रही है। इसके 78 स्टेशन हैं, जिनमें से 15 स्टेशन अंडर ग्राउंड हैं। दूसरे फेज के चालू होने के बाद इसका नेटवर्क 190 कि। मी. का हो जाएगा और स्टेशनों की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी। मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। पहले से ही फायदे में चल रही मेट्रो किराया बढ़ने और नोयडा रूट चालू के होने के बाद कमाई के मामले में नए रेकॉर्ड बना रही है। डीएमआरसी के मुताबिक शनिवार को मेट्रो ने एक करोड़ ६४ लाख रुपये की कमाई की है, जो कि अब तक का रेकॉर्ड है। इससे पहले शुक्रवार को एक करोड़ 40
लाख की और इसी साल तीन अगस्त को एक करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। मगर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
Sunday, November 15, 2009
अबु आसिम आजमी का उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी 17 नवम्बर को लखनऊ में अभिनन्दन करेगी।
महाराष्ट्र विधानसभा में हिन्दी में शपथ लेने वाले एसपी विधायक अबु आसिम आजमी का उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी 17 नवम्बर को लखनऊ में अभिनन्दन करेगी। एसपी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया हिन्दी में शपथ लेकर आजमी न केवल राष्ट्रभाषा का सम्मान बढ़ाया है बल्कि देश की एकता और अखण्डता को चुनौती देने वाले तत्वों की धमकियों का सामना करके अपनी राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रीय निष्ठा का भी परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि अलगाव व क्षेत्रीयता फैलाने वाली ताकतों का प्रतिरोध कर उन्होंने देश का भी सम्मान बढ़ाया है और संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषा में शपथ लेने के अधिकार का संरक्षण किया है। चौधरी ने कहा कि एसपी राजठाकरे की एमएनएस पार्टी द्वारा की गयी गुण्डागर्दी का पुरजोर विरोध एवं निन्दा करती है और हिन्द में शपथ लेने से रोकने के उनके कार्य को देशद्रोह एवं संविधान विरोधी कृत्य मानती है। उन्होंने बताया कि अबु आजमी के इस अभिनन्दन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह भी शामिल होंगे।
कोड़ा मामले की जांच कर रहे एक इनकम टैक्स अधिकारी के बेटे पर हमले की भी खबर
4000 करोड़ों रुपये के करप्शन के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा शुक्रवार को अपने घर से 'लापता' हो गए और उनसे पूछताछ करने पहुंची इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम बैरंग लौट आई। इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट की जांच शाखा के डायरेक्टर उज्ज्वल चौधरी ने बताया कि कोड़ा ने जांच अधिकारियों से कहा था कि वह आराम करना चाहते हैं इसलिए वे दोपहर में उनसे पूछताछ करने आए। उन्होंने कहा कि कोड़ा के बताए समय पर अधिकारी जब उनसे पूछताछ करने पहुंचे तो कोड़ा वहां नहीं थे।
कोड़ा मामले की जांच कर रहे एक इनकम टैक्स अधिकारी के बेटे पर हमले की भी खबर है। गुरुवार रात को जमशेदपुर में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ए.के. मांझी के बेटे कुमार अभिषेक पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए सभी भागने में सफल रहे। घायल अभिषेक को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभिषेक के अनुसार रात साढ़े आठ बजे वह साकची से ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहा था। कुछ आगे बढ़ने पर सड़क के किनारे से तीन युवक अचानक उसके करीब पहुंचे और पत्थर से सिर पर दे मारा। इसके बाद मुक्कों की बरसात कर दी। फिर मोबाइल छीनकर भाग खड़े हुए। जमशेदपुर के एसपी नवीन कुमार सिंह ने कहा है सभी पहलुओं पर जांच जारी है। दोषी को खोज निकाला जाएगा।
Thursday, November 12, 2009
कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के आसार
अरब सागर पर बना चक्रवाती तूफान 'फयान' कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान मुंबई के पास से गुजर चुका है और गुजरात तक पहुंचते-पहुंचते इसके और कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है। हालाकि मौसम विभाग ने कहा है कि अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए बीएमसी ने मुंबई और पश्चिमी तट के कई इलाकों में तैयारी की थी। इस तूफान को नया नाम 'फयान' दिया गया है। तूफान मंगलवार को दिन में 2.30 बजे गोवा के तट से 250 किलोमीटर सीधे पश्चिम में था। आईएमडी ने इसके बारे में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। यह 'रेड अलर्ट' जारी करने से पहले का कदम है। आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि तूफान बुधवार सुबह 5.30 बजे गोवा तट से 250 किलोमीटर दूर पश्चिम में था। उस समय फयान मुंबई से 420 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और गुजरात के सूरत से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था। आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, 'तूफान और जोर पकड़ सकता है व उत्तर और पूर्वोत्तर की ओर बढ़ते हुए बुधवार शाम अथवा रात में दक्षिण गुजरात और अलीबाग एवं वलसाड के बीच से उत्तर महाराष्ट्र तट को पार कर सकता है।' केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, गुजरात और लक्षद्वीप दीपसमूह के मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक 'बॉम्बे हाई' के तेल कुओं की सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। मछुआरों से पहले ही कह दिया गया कि वे समुद्र में न जाएं। खबरों के मुताबिक 'बांबे हाई' के तेल कुओं की सुरक्षा मजबूत कर दी है। वहीं, मुंबई में बीएमसी ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई हैं। वहीं तूफान की आशंका के चलते स्कूल-कॉलिजों को भी बंद करने का ऐलान किया है। बीएमसी ने कहा है कि स्कूल-कॉलिज दोपहर एक बजे तक बंद कर दिए जाएं। ऑफिस भी 2 बजे तक बंद करने के लिए कहा गया है। आईएमडी का अनुमान है कि फयान बुधवार दिन में 11.30 के आसपास 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा। एक मौसम वैज्ञानिक ने बुधवार को कहा कि फयान की वजह से कई जगह पर सामान्य बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। हालांकि मुंबई के मुख्य सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि तूफान से सीधे मुंबई को कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन किसी समस्या की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। स्कूल, कॉलिज और दफ्तरों को इसलिए जल्दी बंद करने को कहा गया है ताकि दूर रहने वाले लोग सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंच सकें। उन्होंने बताया- 70 साल बाद ऐसा तूफान आ रहा है। इसलिए पूरी सावधानी बरतते हुए लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया- बचाव दल की 15 टीमों को तैनात कर दिया गया है। और आपातकालीन सेवाएं बहाल रखी जाएंगी। मुंबई और महाराष्ट्र के आपदा प्रबंध विभागों ने चेतावनी जारी की है कि मूसलाधार बारिश की आशंका है जिससे मुंबई और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। उत्तरी महाराष्ट्र के फैक्ट्रियों को हिदायत दी गई है कि वे विशेष सावधानी बरतें। आईएमडी का अनुमान है कि फयान बुधवार दिन में 11.30 बजे के आसपास 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा। एक मौसम वैज्ञानिक ने बुधवार को कहा कि फयान की वजह से कई जगह पर सामान्य बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मुंबई और आसपास के इलाकों में सोमवार से ही बिना रुके बारिश हो रही है जिससे यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शहर के कई तटीय इलाकों जैसे वर्ली, बांदा, जुहू, वरसोवा और मलाड में पंपों को तैयार रखा गया है। आईएमडी की ओर से कहा गया है, ''चक्रवात की वजह से कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के तटों पर अगले 36घंटों के दौरान 55 से 70 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। इन तीनों राज्यों के तटों पर समुद्री हालात बहुत विषम होंगे।'
Friday, November 6, 2009
वंदेमातरम् का शाब्दिक अर्थ है मां को सलाम
िया नहीं, मातृभूमि एवं जन्मभूमि के प्रति एक देशभक्त नागरिक का अपने वतन को सलाम है। वंदेमातरम् का शाब्दिक अर्थ है मां को सलाम। स्वामी रामदेव ने राष्ट्रीय गीत पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया '' वंदेमातरम् गाकर एक नागरिक अपने वतन को अपना सर्वस्व मानकर उस पर अपनी कुर्बानी या शहादत देने का संकल्प लेता है। इससे अपने राष्ट्रप्रेम का इजहार कर गर्व0 की अनुभूति करता है। '' उन्होंने कहा '' आजादी के संघर्ष में चाहे हिंदू हो या मुसलमान सब ने समान रूप से स्वाधीनता के नारे के रूप में वंदेमातरम् का उद्घोष किया और शहीदों के सपनों को पूरा कर मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त किया। इसमें कहीं भी मूर्ति पूजा जैसा कर्मकांड नहीं है।
Tuesday, November 3, 2009
एशियन हार्ट इंस्टीटयूट इज दा बैस्ट
लोग कहते है कि जब से प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सर्जरी हुई है, डॉ. रमाकान्त पाण्डा का नाम बहुत आगे आ गया है । लेकिन यह सत्य है कि डॉ. रमाकान्त पाण्डा ने कडी मेहनत और लग्न से यह मुकाम हासिल किया है । अभी कुछ दिन पहले दिनांक 23 अक्टूबर 2009 को बिमला गुप्ता का एसेण्डिग अरोटा रूट इन्कलूडिंग वाल चेंज का सफल आपरेशन डॉ. पाण्डा ने किया । ज्ञातव्य है कि इससे पहले इस आपरेशन के लिए जसलोक हस्पताल के डॉ. हेमन्त कुमार , बोम्बे हास्पीटल के डॉ. भट्टाचार्य आदि तथा अनेकानेक डॉक्टरों से इसके बारे में चर्चा की जा चुकी थी, सभी का मत था कि आपरेशन का निर्णण् मेरी जिन्दगी का अहम निर्णय होगा क्योंकि इसमें यह तो दिमागी हालत खराब हो जाएगी या पेरेलॉसिस होने की आशंका 80 प्रतिशत रहेगी । श्रीमती बिमला गुप्ता नहीं चाहती थी कि वे आपरेशन के बाद अपंगों की जिन्दगी जिऐं । इसमें डॉ. रमाकान्त पाण्डा नेविश्वास दिलाया कि वे इस आपरेशन को पूरी लगन से करेंगे और 95 प्रतिशत ठीक ही करेंगे । हुआ भी वही, जो डॉ. पाण्डा ने कहा , वही हुआ ।आज श्रीमती बिमला गुप्ता स्वस्थ है और रूम में शिफ्ट हो गई हैं शायद दो या तीन दिन में उनके घर आने की संभावना है ।और इसका श्रेय जाता है डॉ.पाण्डा और उनकी टीम को।
मुसलमान को वंदे मातरम् नहीं गाना चाहिए।
जमीयत उलेमा हिंद ने देश के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को गैर-इस्लामिक करार देते हुए इसके खलाफ फतवा सुना दिया है। जमीयत के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन पारित एक प्रस्ताव में कहा गया है कि मुसलमान को वंदे मातरम् नहीं गाना चाहिए। खास बात यह है कि केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम और संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट मंगलवार को इस अधिवेशन के समापन समारोह में पहुंचे। जमीयत के प्रमुख और राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी व राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी मोहम्मद उस्मान की मौजूदगी में उलेमा ने कुल 25 प्रस्ताव पास किए। जो अन्य प्रस्ताव पास हुए हैं उनमें से ज्यादातर केंद्र सरकार के लिए राहत कम और चुनौती ज्यादा हैं। उलेमा ने जिहाद की आड़ में आतंकवाद और बेगुनाहों के खून को साफ तौर पर गैर इस्लामिक कृत्य व अपराध करार दिया है और आधुनिक शिक्षण केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव एक राय से पास किया।
अधिवेशन ने यूपीए सरकार के महत्वाकांक्षी महिला रिजर्वेशन बिल को अनावश्यक बताते हुए खारिज कर दिया।ईसाई और कादयानी मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन पर भी उलेमा ने विरोधी तेवर दिखाए हैं। उलेमाओं की राय है कि सच्चर कमेटी रिपोर्ट पूरी तरह से लागू की जाए। इस बीच, मुस्लिम लॉ बोर्ड ने जमीयत के फतवे को जायज ठहराते हुए कहा है कि मुस्लमान अल्लाह को छोड़कर किसी की इबादत नहीं कर सकते। बोर्ड के मेंबर कमल फारुकी ने कहा कि हम देश से प्रेम करते हैं लेकिन पूजा नहीं कर सकते।
Sunday, November 1, 2009
मराठी फिल्म के प्रचार में अमिताभ द्वार मदद की पेशकश करने के बाद से एमनएस उनसे काफी खुश
उन्होंने कहा था वह मुंबई में स्टार बने लेकिन उनकी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश में है। इसीलिए वह महाराष्ट्र के बजाय उत्तर प्रदेश का ऐंबैसडर बनने की कोशिश करते हैं। एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उन दिनों रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म 'लास्ट लीयर' के पोस्टर भी फाड़ दिए थे। अमिताभ ने एमएनएस कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन में और अपने ब्लॉग पर माफी मांगी थी। तब कहीं जा कर एमएनएस ने अपना अभियान बंद किया था। हालांकि यह पहला अवसर नहीं है जब बिग बी ने किसी मराठी फिल्म की मदद की पेशकश की है। नवंबर 2004 में अमिताभ ने ऑस्कर में भारत की ओर से नॉमिनेट मराठी फिल्म के निर्माताओं को एक लाख रुपये की मदद दी थी। अमिताभ की कंपनी एबी कॉरपोरेशन ने एक मराठी फिल्म भी बनाई है, जो रिलीज के लिए तैयार है।