Monday, May 5, 2014

'क्यों न देशभक्ति को कश्मीरी स्टूडेंट्स में पीट-पीट कर भर दें।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे न लगाने की वजह से कश्मीरी छात्रों की पिटाई की सख्त आलोचना की है। ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना पर आक्रोश जताते हुए उमर अब्दुल्ला ने राज्य सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कटाक्ष किया, 'क्यों न देशभक्ति को कश्मीरी स्टूडेंट्स में पीट-पीट कर भर दें। अलग-थलग कर दिए जाने के डर को कश्मीरियों के अंदर से निकालने का बढ़िया तरीका है!'
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'अगर विश्वविद्यालय और राज्य सरकारें अपने यहां आए कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं तो उन्हें अपनी असमर्थता और अनिच्छा स्वीकार करनी चाहिए।'
 
ग्रेटर नोएडा के पाई सेक्टर के नेहा अपार्टमेंट में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के छात्र रहते हैं। शनिवार को अपार्टमेंट में रहने वाले एक कॉलेज के करीब 6 छात्रों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। आरोपियों ने एक यूनिवर्सिटी के 3 कश्मीरी छात्रों के कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट की और उनसे जबर्दस्ती 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगवाए। एक छात्र ने मीडिया को बताया, 'रात के वक्त नशे में धुत कुछ छात्रों ने जबरन हमारे कमरे का दरवाजा खुलवाया और पूछा कि कश्मीरी कौन है। फिर उन्होंने हमसे भारत जिंदाबाद का नारा लगाने को कहा। हमने लगा दिया। उसके बाद उन्होंने हमसे पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने को कहा। हमारे इनकार करने पर उन्होंने हमारे साथ मारपीट की और हमें आतंकवादी कहा।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्हें फिलहाल इस घटना की जानकारी नहीं है। यादव ने कहा, 'कश्मीरी छात्रों की पिटाई मामले के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। यह गंभीर मसला है मैं इसकी जांच कराऊंगा।'
 
उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में तैनात अपने राज्य के रेजिडेंट कमिश्नर को मामले की जानकारी लेने के लिए ग्रेटर नोएडा भेजा है। नोएडा में इससे पहले भी ऐसी ही एक घटना हो चुकी है जब भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान का समर्थन करने की वजह से एक निजी यूनिवर्सिटी से कश्मीरी छात्रों को सस्पेंड कर दिया था। तब राज्य पुलिस ने उन छात्रों पर देशद्रोह का केस भी दर्ज कर दिया था। हालांकि बाद में मुकदमा वापस ले लिया गया था।

No comments: