Monday, January 24, 2011

बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी रेलगाड़ी को महाराष्ट्र में रेलवे अधिकारियों ने वापस रवाना कर दिया।


गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के लाल चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं को पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने धोखा देकर वापस भेज दिया। कर्नाटक से चली बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी रेलगाड़ी को महाराष्ट्र में रेलवे अधिकारियों ने वापस रवाना कर दिया। बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की 18 बोगियों में कर्नाटक बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 1,500 कार्यकर्ता सवार थे। जब यह गाड़ी अहमदनगर जिले के सरोला स्टेशन के करीब पहुंची तो स्टेशन की सभी बत्तियां पूरी तरह बुझा दी गईं और अंधेरे का फायदा उठाते हुए रेलवे अधिकारियों ने इंजन को निकालकर रेलगाड़ी के पीछे लगा दिया। रेलवे अधिकारियों ने इस गाड़ी में रेलवे सुरक्षा बल के 150 जवानों से भरे 2 डिब्बे भी जोड़ दिए और गाड़ी को रात 1:30 बजे वापस कर्नाटक की ओर रवाना कर दिया। काफी देर बाद जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह महसूस हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है तब उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा पर स्थित नागनसौर स्टेशन पर रेलगाड़ी रुकवाई। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, 'महाराष्ट्र में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कठोर कदम उठाया गया।'

No comments: