Monday, January 10, 2011

इनकम टैक्स ने एक नई योजना बनाई

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक नई योजना बनाई है, जिससे आपके इनकम टैक्स रिटर्न का डेटा तुरंत वह अपने काम में इस्तेमाल कर सकेगा। इससे अगले कुछ साल के अंदर टैक्स चोरी और कम वसूली की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा। नए प्लान से जांच में तेजी आएगी और कार्रवाई जल्द हो सकेगी। डिपार्टमेंट आपराधिक जांच का सिस्टम विकसित करने की भी योजना पर विचार कर रहा है। इससे आतंकवादियों को मिलने वाले धन, मनी लॉन्ड्रिंग, विदेश में टैक्स चोरी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाले अवैध सौदों को रोका जा सकेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने विजन 2020 तैयार किया है। इसके मुताबिक, डिपार्टमेंट का इरादा है कि 2011 से 2015 के दौरान परंपरागत तरीकों के साथ नए तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाए, ताकि टैक्स वसूली में जो कसर रह जाती है उसे कम किया जा सके। इस मकसद को हासिल करने के लिए रिटर्न प्राप्ति के तुरंत बाद आंकड़ों को डिपार्टमेंट के काम के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें असेसिंग अफसरों और इन्वेस्टिगेशन विंग का अपना डेटा भी मिला दिया जाएगा। डिपार्टमेंट इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में बदलाव पर भी विचार करेगा, जिससे जरूरी सूचना हासिल की जा सके। नए फॉर्म के जरिये बाहर से मिली सूचना का भी मिलान आसान हो जाएगा। 30 पेज के इस दस्तावेज में इस बात का जिक्र है कि अगले कुछ साल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किस तरह से काम करेगा। हाल में इस दस्तावेज को वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पेश किया था। इस पर 2013 में दोबारा गौर किया जाएगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन दिनों विदेश से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं के बड़े मामलों की जांच में जुटा है। उसका मानना है कि अगले दशक में ऐसे ट्रांजैक्शन और फंड पर नजर रखने का काम बढ़ने वाला है। आपराधिक जांच में काफी संसाधन और ऊर्जा खर्च करनी होगी। इसके लिए रणनीति तैयार करनी होगी।

No comments: