वामपंथी पार्टियों के सांसद कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन के मुख्य द्वार पर गुरुवार को धरना देंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता गुरुदास दासगुप्ता ने बुधवार को कहा, 'हम संसद के अंदर और संसद के बाहर, दोनों जगह अपना विरोध जारी रखेंगे। हम गुरुवार को संसद के मुख्य द्वार पर धरना देंगे।' वामपंथी नेताओं ने लोकसभा में इस मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव की अनुमति न देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की भी आलोचना की। दासगुप्ता के अनुसार देश में पैदा हालात के गलत आंकलन के कारण काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता बासुदेव आचार्य ने कहा कि सरकार लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव का सामना करने से डर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment