Monday, July 26, 2010

रेल मंत्री ममता बनजीर् ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया

रेल हादसों के बाद विपक्ष के हमले झेल रही रेल मंत्री ममता बनजीर् ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया है। इसमें सबसे पहले उन्होंने अपने घर को संभालने की कवायद शुरू की। ममता ने खुद मुरादाबाद के कंट्रोल रूम में फोन करके गुरुवार को एक ही झटके में लेट चल रही तमाम ट्रेनों को राइट टाइम ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया। ममता ने ट्रायल के तौर पर यूपी के मुरादाबाद डिविजन को चुना, जहां से ट्रेन उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा-पंजाब, जम्मू और दक्षिणी राज्यों को जाती हैं। उन्होंने रेल अफसरों को भी ट्रेनों को समय पर चलाने और यात्रियों की दिक्कतों को दूर करने के मौखिक निर्देश दिए हैं। दरअसल मुगलसराय-इलाहाबाद, झांसी और मुरादाबाद जंक्शन पर रेल ट्रैफिक का सबसे ज्यादा लोड होता है और इसी वजह से ट्रेन लेट होती है। लेकिन गुरुवार को दिल्ली से यूपी होकर हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें राइट टाइम रही। इलाहाबाद-लखनऊ होकर दिल्ली और पंजाब जाने वाली ट्रेनें भी गुरुवार को सही समय पर चलीं। रेलवे के सीनियर अफसर ने बताया कि ममता ने केवल इतना ही पूछा था कि हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल मुरादाबाद में इतनी देर से क्यों खड़ी है! उन्होंने इस मामले में एक्टिविटी रिपोर्ट भी तलब की। इसी के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक रेल अफसरों ने पता लगाया कि क्या यह फोन ममता का ही था। इसी के बाद रेल महकमा सतर्क हो गया।

No comments: