केन्द्रीय राज्यमंत्री शशि थरूर पर आईपीएल विवाद काफी भारी पड़ रहा है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज शशि थरूर से कहा है कि वह इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ करें। आईपीएल मुद्दे पर वह संसद पर बयान दें। सूत्रों के अनुसार शशि थरूर पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री के देश लौटने के बाद किया जाएगा। अपडेट 11:00 am संसद में थरूर मामले में हंगामा। थरूर संसद में देंगे आईपीएल विवाद पर बयान। इससे पहले विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि आईपीएल कोच्चि फ्रैंचाइजी में उनकी कथित भागीदारी को लेकर पैदा हुए विवाद पर वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत करेंगे। थरूर ने कहा, 'जो कुछ घटा है, उस बारे में मैं उनसे बातचीत करना चाहूंगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हमारी पार्टी की नेता हैं और मैं उनके समक्ष भी अपनी बात रखूंगा।' थरूर उस समय से विवादों में आ गए, जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कमिश्नर ललित मोदी ने दावा किया कि थरूर की करीबी मित्र सुनंदा पुष्कर की उस कंपनी में हिस्सेदारी है, जो उस कंसोर्टियम का हिस्सा है, जिसके पास आईपीएल कोच्चि की फ्रैंचाइजी है। मोदी ने यह भी आरोप लगाया है कि थरूर ने उनसे कहा था कि वह उस कंपनी के मालिकाना हक का खुलासा न करें, जिसने फ्रैंचाइजी हासिल की है।
Thursday, April 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment