जवाहर लाल नेहरू
विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में लगे देश विरोधी नारे मामले को लेकर जेल में बंद
जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई के लिए मार्च निकाला।
जेएनयू के छात्रों ने कन्हैया की
गिरफ्तारी के विरोध में मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च शुरू निकाला। कन्हैया
कुमार के समर्थन में
जेएनयू के पूर्व छात्र और बुद्धिजीवियों के मार्च में नामी गिरामी लोग भी शामिल थे।
मार्च में शामिल युवाओं ने टीशर्ट पहनी
हुई थी, जिस
पर लिखा
था, 'मेरा
यार कन्हैया'।
यह टीशर्ट मार्च के दौरान 100-150 रुपये
में मिल
रही थी और बड़ी मात्रा में उपलब्ध थी।
इस मार्च में स्वराज अभियान के अगुआ व
पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव भी मार्च में शामिल होने की खबर है। इस मार्च के
देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।
No comments:
Post a Comment