Friday, February 12, 2016

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला



राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी मानने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी इस मामले में कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
वहीं स्‍मृति र्इरानी ने एक बयान में कहा है कि आज मां सरस्‍वती की वंदना का दिन है देश का अपमान हिंदुस्‍तान सहन नहीं करेगा।
राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत में रहकर देश विरोधी नारे लगाने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बकौल राजनाथ, मैंने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्हेें निर्देश दिए हैं कि जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि कोई भारत विरोधी नारे लगाता है और भारत की अखंडता तथा सम्प्रभुता पर सवाल उठाता है तो उसे माफी नहीं दी जा सकती।
इस बीच, जेएनयू में हुए घटनाक्रम के विरोध में एबीवीपी ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इससे पहले एबीवीपी और भाजपा सांसद महेश गिरि की शिकायत पर मामले मे एफआईआर दर्ज की गई है।

No comments: