Thursday, January 7, 2016

महबूबा मुफ्ती राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्‍य को पहली महिला मुख्‍यमंत्री मिल सकती है। खबरों के अनुसार मुफ्ती सईद के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। उनके नाम पर भाजपा और पीडीपी गठबंधन ने सहमति जता दी है।
मुफ्ती मोहम्मद की बीमारी के बाद उनकी बेटी और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को केयर टेकर सीएम बनाया गया था। सीएम की रेस में महबूबा सबसे आगे हैं, इसकी पुष्टि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी कर रहे हैं, पीडीपी के वरिष्ठ नेता महबूब अली बेग ने कहा कि स्वाभाविक तौर पर पीडीपी की अध्यक्ष ही राज्य की अगली सीएम होंगी।

बेग के बयान पर हामी भरते हुए पार्टी के ही एक और नेता रफीक मीर ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं। मुफ्ती मोहम्मद सईद का आज एम्स में निधन हो गया था वो 79 साल के थे। पिछले कई दिनों से बिमारी के चलतें उन्हें 24 दिसंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।

No comments: