पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में शहीद हुए एनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल
निरंजन कुमार और गरुड़ कमांडो गुरसेवक का शव उनके गृह नगर पहुंच चुका है। उनके अंतिम
दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
शहीदों की पार्थिव देह घर पहुंचते ही परिजन आंसूओ में डूब गए। बेंगुलुरु
पहुंचने के बाद बीईएल ग्राउंड पर शहीद निरंजन की पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के
लिए रखा गया जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमय्या के अलावा कई स्कूलों के बच्चों और
नागरिकों ने शहीद को अंतिम सलामी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को सरकार पूरी मदद देगी। खबरों के
अनुसार अंतिम दर्शनों के बाद शहीद का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया
जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ गरुड़ कमांडो गुरसेवक की पार्थिव देह भी उनके गृह नगर
पहुंची जहां हजारों की संख्या में लोग वीर शहीद को अंतिम सलामी देने पहुंचे। शहीद
गुरसेवक का अंबाला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment