वामपंथी पार्टियों के सांसद कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन के मुख्य द्वार पर गुरुवार को धरना देंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता गुरुदास दासगुप्ता ने बुधवार को कहा, 'हम संसद के अंदर और संसद के बाहर, दोनों जगह अपना विरोध जारी रखेंगे। हम गुरुवार को संसद के मुख्य द्वार पर धरना देंगे।' वामपंथी नेताओं ने लोकसभा में इस मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव की अनुमति न देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की भी आलोचना की। दासगुप्ता के अनुसार देश में पैदा हालात के गलत आंकलन के कारण काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के नेता बासुदेव आचार्य ने कहा कि सरकार लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव का सामना करने से डर रही है।
Thursday, July 29, 2010
आसमान छूती महंगाई
Monday, July 26, 2010
रेल मंत्री ममता बनजीर् ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया
रेल हादसों के बाद विपक्ष के हमले झेल रही रेल मंत्री ममता बनजीर् ने काउंटर अटैक शुरू कर दिया है। इसमें सबसे पहले उन्होंने अपने घर को संभालने की कवायद शुरू की। ममता ने खुद मुरादाबाद के कंट्रोल रूम में फोन करके गुरुवार को एक ही झटके में लेट चल रही तमाम ट्रेनों को राइट टाइम ट्रैक पर लाकर खड़ा कर दिया। ममता ने ट्रायल के तौर पर यूपी के मुरादाबाद डिविजन को चुना, जहां से ट्रेन उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा-पंजाब, जम्मू और दक्षिणी राज्यों को जाती हैं। उन्होंने रेल अफसरों को भी ट्रेनों को समय पर चलाने और यात्रियों की दिक्कतों को दूर करने के मौखिक निर्देश दिए हैं। दरअसल मुगलसराय-इलाहाबाद, झांसी और मुरादाबाद जंक्शन पर रेल ट्रैफिक का सबसे ज्यादा लोड होता है और इसी वजह से ट्रेन लेट होती है। लेकिन गुरुवार को दिल्ली से यूपी होकर हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें राइट टाइम रही। इलाहाबाद-लखनऊ होकर दिल्ली और पंजाब जाने वाली ट्रेनें भी गुरुवार को सही समय पर चलीं। रेलवे के सीनियर अफसर ने बताया कि ममता ने केवल इतना ही पूछा था कि हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल मुरादाबाद में इतनी देर से क्यों खड़ी है! उन्होंने इस मामले में एक्टिविटी रिपोर्ट भी तलब की। इसी के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक रेल अफसरों ने पता लगाया कि क्या यह फोन ममता का ही था। इसी के बाद रेल महकमा सतर्क हो गया।
Thursday, July 22, 2010
31 की उम्र में महिलाएं सुंदर
इसमें कोई शक नहीं है कि महिलाएं सुंदर होती हैं लेकिन सबसे सुंदर वे 31 की उम्र में लगती हैं। यह दावा हाल ही में हुई एक स्टडी में किया गया है। शोधकर्ताओं ने देखा कि 18-19 साल की लड़कियों की तुलना में जीवन के 20वें दशक के आखिर और 30वें दशक के शुरू में पहुंच चुकी महिलाएं ज्यादा आकर्षक लगती हैं। 31 साल की उम्र में तो वे अपनी खूबसूरती के चरम पर होती हैं। इस सर्वे में 2000 महिला और पुरुषों से सवाल जवाब किए गए और नतीजा निकला कि सुंदरता बाहरी चमक-दमक के अलावा पर्सनैलिटी से भी जुड़ी होती है। अखबार द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक 70 पर्सेंट लोगों का कहना था कि खूबसूरती का मतलब आत्मविश्वास से भरा होना है, 67 फीसदी ने अच्छे नैन-नक्श को अहमियत दी, जबकि 47 पर्सेंट ने कहा खूबसूरती मतलब स्टाइलिश होना।
Friday, July 16, 2010
गया था बाल उगाने, रहे-सहे भी चले गए
कई प्रॉडक्ट्स के लिए मॉडलिंग कर चुके लिओनेल वेलोज की जिंदगी बर्बाद हो गई, जब उन्होंने मुंबई के बांद्रा के एक हेयर वीविंग स्टूडियो की मदद ली। कहां वह स्टूडियो में अपने बाल उगाने के लिए गए थे, कहां उल्टा उनके बचे हुए बाल भी चले गए। इसका सीधा असर उनके एसाइनमेंट पर पड़ा। उन्हें शिखर मूवीज के एक एक सीरियल में मेन कैरेक्टर करना था, लेकिन बालों की वजह से वह शूटिंग पर नहीं जा सके। अब सीरियल के प्रोड्यूसर शशिकांत सिंह ने उन पर 2 करोड़ रुपए जुर्माने का नोटिस ठोक दिया है। वेलोज ने कहा, मुझे किसी ने बालों का ट्रीटमेंट कराने की सलाह दी थी ताकि मुझे बेहतर काम मिल सके। इसके लिए मैंने बांद्रा के अडवांस्ड हेयर स्टूडियो से संपर्क किया। मैंने स्ट्रैंड बाय स्ट्रैंड थेरेपी के लिए स्टूडियो को 1.25 लाख रुपए भी दिए। उसने कहा, मैंने दो साल तक यहां नियमित उपचार कराया पर बालों को उगाने के लिए मेरे सर पर लगाए गए केमिकल का उल्टा ही असर हुआ। मेरा सर दर्द करने लगा और उलझन रहने लगी। मेरे बाल भी झड़ गए। इस कारण कई मॉडलिंग एसानइनमेंट तो कैंसल हुए ही एक टीवी सीरियल में मेन रोल भी हाथ से गया। उसी सीरियल वाले ने वेलोज को दो करोड़ का नोटिस भेजा है।इसके बाद ही मैंने स्टूडियो को नोटिस भेजने का मन बनाया। उधर अडवांस्ड स्टूडियो के मालिक सचिन शाह ने कहा कि वेलोज झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कभी हमारे यहां लिखित शिकायत नहीं की। कोर्ट से नोटिस मिलने पर हम मामले पर विचार करेंगे। वह ऑपरेशन से बाल उगाना चाहते थे पर हमारे स्टाफ ने ऐसा होने से इंकार कर दिया था।
Tuesday, July 13, 2010
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई एक झड़प के बाद दोनों दल आमने-सामने
पश्चम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई एक झड़प के बाद दोनों दल आमने-सामने नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। हमारे सहयोगी समाचार चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक मामला पश्चिम बंगाल के खेजुरी इलाके की है जहां ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस सेवा दल के एक समूह को 10 से भी ज्यादा तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रोका और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की। सेवा दल समूह एक बैठक में शामिल होने नंदीग्राम जा रहा था। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर यह धमकी भी दी कि अगर इस समूह को नंदीग्राम जाने की इजाजत दी गई तो गाड़ियां जला दी जाएंगी। कांग्रेस की शिकायत के बाद गलत ढंग से रोके जाने का मामला तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।
न्यू जर्सी के बालाजी मंदिर में हिंदू रीति से शादी की
बाद में श्रीधरन के अनुरोध पर पारिवारिक अदालत ने अपना फैसला पलट दिया। श्रीधरन ने हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल कर कहा, कि फैमिली कोर्ट को इस मामले की सुनवाई करने से रोका जाए क्योंकि अमेरिकी नागरिक के मामले की सुनवाई करना भारत की अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।
बंटवारे में राजन को दाऊद की तरफ से 10 लाख दिरहम मिले
Saturday, July 10, 2010
भगवान जगन्नाथ की नौ दिवसीय वार्षिक रथ यात्रा त्योहार 13-21 जुलाई तक मनाया जाएगा।
लौकी और करेले के रस का सेवन एक साथ नहीं करें।
स्वामी रामदेव ने लंदन से टेलिफोन पर बताया कि लौकी के रस का सेवन करने वालों को सलाह दी जाती है कि वे लौकी और करेले के रस का सेवन एक साथ नहीं करें। इससे कड़वी लौकी के सेवन की गुंजाइश ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लौकी का सेवन सदियों से लाभकारी रहा है। उन्होंने लोगों को कड़वी लौकी का जूस नहीं पीने की सलाह दी। रामदेव ने कहा कि लौकी में कड़वापन 'टेट्रोसाइक्लिक ट्राइटरपेनोइड कुकुरबिटासीन' नामक टॉक्सिन के कारण होता है। हमने अपने अनुभव और शोध में पाया कि शरीर में अधिक मात्रा में कड़वापन जाने पर इससे उल्टी, दस्त और रक्तसाव होने लगता है। उन्होंने कहा कि लौकी के जूस का सही रूप में सेवन किया जाए तो शरीर के लिए हर तरह से लाभकारी है। इसमें विषनाशक गुण हैं। इसका जूस मोटापा, उच्च रक्तचाप, अम्लपित्त पित्तज रोगों, एवं कॉलेस्ट्रॉल को कम करता है।
Monday, July 5, 2010
भारत बंद के असर से दिल्ली का हाल बेहाल
भारत बंद के असर से दिल्ली का हाल बेहाल हो रहा है। रात भर की बारिश के बाद सुबह से लेफ्ट पार्टियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के जगह जगह प्रदर्शन से जाम लग गए हैं। कई जगहें मेट्रो तक रोक दी गई है और बीजेपी-लेफ्ट पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं समेत 1000 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। राजनाथ सिंह, शरद यादव और गडकरी को पुलिस ने चांदनी चौक इलाके से हिरासत में लिया। अक्षरधाम पर बीजेपी के 200 कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आईटीओ पर तगड़े जाम के कारण रूट बदल दिए गए हैं। शाहदरा में दो लोकल ट्रेंनें कार्यकर्ताओं ने रोक दी हैं। कई वरिष्ठ नेताओं जैसे अरुण जेटली, चंद्रबाबू नायडू और मुख्तार अब्बास नकवी को पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया है। लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आईटीओ पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया है जिसके चलते पुलिस से उनकी अनबन भी हो गई है। पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ताला लगा दिया है। राजीव चौक और करोल बाग पर कुछ देर के लिए मेट्रो रोकी गई।