Saturday, November 29, 2008
आतंकवादियों ने हमले से पहले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की थी
मुंबई: ताज होटल से कमांडो कार्रवाई कर आतंकवादियों को मार गिराने वाले मरीन कमांडो ने दोपहर को बताया कि आतंकवादियों ने हमले से पहले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की थी और उन्हें होटल की इमारत की भी जानकारी थी। भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित मरीन कमांडो (मारकोस) ने कहा कि उनकी टीम को तीन से चार आतंकवादियों का आभास हुआ, जो संभवत: अलग-अलग तलों से हमले कर रहे थे। उन्हें ताज होटल की रचना के बारे में जानकारी थी, जहां वे करीब 40 घंटे से थे। कमांडो दल ने होटेल में 50 शव देखे। उन्होंने कहा, '12से 15 शव केवल एक कमरे में देखे गये।' काला स्कार्फ पहने और चश्मा लगाए हुए अज्ञात कमांडो ने संवाददाताओं से कहा, 'वे ऐसे किस्म के लोग थे, जिन्हें कोई पश्चाताप नहीं था। उनके सामने जो भी आया, उसे गोली मार दी।' उन्होंने बताया कि ताज होटल से भाग जाने में सफल रहे एक आतंकवादी के थैले से मॉरीशस के एक नागरिक का पहचान पत्र बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी अलग-अलग मंजिलों से ग्रेनेड फेंक रहे थे और गोलियां चला रहे थे। अंधेरा होने के कारण उन्हें देखा नहीं जा सका और वे आसानी से काम कर रहे थे। मारकोस ने कहा, 'लाशें नीचे इधर-उधर पड़ी हुई थीं। हर तरफ खून था और इन नागरिकों को बचाने के लिए हमें काफी सतर्क रहना पड़ा था।' आतंकवादियों के पास जो हथियार थे, उन्हें चलाने के लिए इन्हें प्रशिक्षण दिया गया होगा। सभी लोग एके सीरीज के हथियार नहीं चला सकते।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment