Thursday, May 23, 2013

उनकी राह में सबसे बड़ी बाधा हैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी


 बीजेपी के शीर्षस्थ नेता लालकृष्ण आडवाणी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि अगला आम चुनाव उनका अंतिम मौका है। लेकिन, उनकी राह में सबसे बड़ी बाधा हैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी। मोदी को निपटाने के लिए उन्होंने पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को मोहरा बनाने की कोशिश की है। यह और बात है कि चार महीने पहले आडवाणी ने ही गडकरी को दोबारा अध्यक्ष बनने से रोकने के लिए 'खेल' कर दिया था और ऐन ताजपोशी के वक्त ताज राजनाथ सिंह के सिर पर रख दिया गया।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, पिछले दिनों गडकरी, आडवाणी के घर लंच पर गए थे। इस दौरान आडवाणी ने उनसे कहा, 'मैंने इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरमैन पद के लिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से आपके नाम की सिफारिश की है।' गौरतलब है कि मोदी इस पद के लिए पार्टी में सबसे मजबूत दावेदार हैं और कहा जा रहा है कि उनका नाम करीब-करीब तय है। जून में 8 और 9 तारीख को गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कैंपेन कमिटी के चेयरमैन के नाम की घोषणा संभव है।

बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि गडकरी कैंपन कमिटी का चेयरमैन बनने के तो इच्छुक हैं, लेकिन वह मोदी बनाम आडवाणी के झगड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं। इसके अलावा वह यह भी नहीं चाहते कि उन्हें आडवाणी के उम्मीदवार के तौर पर देखा जाए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी गडकरी को सलाह दी है कि जब तक पूर्ति ग्रुप को लेकर चल रही जांच में सबकुछ साफ न हो जाए वह लो प्रोफाइल ही रहें। इन वजहों से गडकरी ने आडवाणी के 'प्रस्ताव' पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

No comments: