Monday, May 13, 2013

पूछताछ में एक मंत्री ने पीएमओ और एक बड़े नेता का नाम

कोयला घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले में दो पूर्व राज्यमंत्रियों दसारी नारायणराव और संतोष बागड़ोदिया से पूछताछ की है। ये दोनों प्रधानमंत्री के पास कोयला मंत्रालय का प्रभार रहने के दौरान इस महकमे के राज्यमंत्री थे। एबीपी न्यूज के मुताबिक, पूछताछ में एक मंत्री ने पीएमओ और एक बड़े नेता का नाम लिया है। इस मंत्री ने कहा कि अक्सर पर्ची आती थी कि किसे कोयला ब्लॉक देना है। हालांकि, यह नहीं बताया गया कि दोनों में से किसने यह बयान दिया है।

रेलवे में प्रमोशन के लिए घूस देने के मामले में भी सीबीआई ने पांच ऑफिसरों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह पूछताछ आज ही होने की संभावना है। सीबीआई के सूत्र ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने महेश कुमार के प्रमोशन की फाइल सीबीआई को सौंप दी है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को पूछताछ के लिए समन भेजेगी। सीबीआई के सूत्र का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि महेश कुमार को मेंबर स्टाफ के प्रमोशन देने में कोई प्रक्रियागत अनियमितता नहीं बरती गई है, लेकिन पश्चिमी रेलवे के जनरल मैनजर का अतिरिक्त प्रभार देने में जबर्दस्त गड़बड़ियां हुई हैं।

No comments: