Wednesday, December 22, 2010

सरकार ने गुर्जरों के साथ छलावा किया

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा रिजर्वेशन के लिए दायर अर्जी को खारिज करने से नाखुश होकर गुर्जर समाज से दिल्ली में दूध की सप्लाई तुरंत रोकने का आह्वान किया है। साथ ही राजस्थान में नैशनल हाईवे और रेल मार्ग को जाम करने का ऐलान किया है। कर्नल बैंसला ने राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद भरतपुर जिले के छोकरा रेल फाटक के पास धरना स्थल से फोन पर बातचीत करते हुए कहा, सरकार ने कोर्ट में गुर्जर समाज की पैरवी ठीक से नहीं की। सरकार ने बिना तैयारी के कोर्ट में पक्ष रखा, जिससे गुर्जर समाज के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्होंने फैसले पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने गुर्जर आंदोलन को तेज करने के लिए गुर्जर समाज को दिल्ली में दूध की सप्लाई रोक देने और राजस्थान में नैशनल हाईवे को जाम करने के आदेश दिए हैं। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता डॉ. रूप सिंह ने सरकार पर कोर्ट में गुर्जर समाज का पक्ष ठीक से नहीं रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने गुर्जरों के साथ छलावा किया है।

No comments: