Thursday, October 21, 2010

दिल्ली के गवर्नर तेजेंदर खन्ना भी आरोपों के घेरे में

एमार एमजीएफ को 760 करोड़ रुपए का बेलआउट पैकेज दिए जाने का मामला एक बार फिर गूंज रहा है। इस मामले में केंद्र सरकार और दिल्ली के गवर्नर तेजेंदर खन्ना भी आरोपों के घेरे में आ गए हैं। बुधवार को ही इस कंपनी की 183 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि खेल गांव के निर्माण में हुई गड़बड़ी की शिकायतों के बावजूद इस कंपनी को कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों के दौरान 760 करोड़ रुपए का बेलआउट पैकेज दिया गया था। डीडीए द्वारा किए गए इस भुगतान की मंजूरी हालांकि केंद्र ने दी थी, लेकिन इस मामले में दिल्ली के एलजी तेंजेंदर खन्ना की खास भूमिका बताई जा रही है। हमारे सहयोगी टीवी चैनल टाइम्स नाउ ने यह खबर दी है। शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने चैनल से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि बेलआउट पैकेज को मंजूरी दी गई थी, हालांकि उसके मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स के हक में यह फैसला किया गया था।

No comments: