Monday, August 30, 2010

मोंटेक सिंह अहलूवालिया पर महंगाई का विरोध करते हुए छात्रों ने अंडे और टमाटर फेंके।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया पर महंगाई का विरोध करते हुए छात्रों ने अंडे और टमाटर फेंके। हालांकि, मोंटेक सिंह को अंडे और टमाटर नहीं लगे। मोंटेक सिंह प्रेज़िडेंसी कॉलेज में इकनॉमिक्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब वह कॉलेज में प्रवेश कर रहे थे, तभी सीपीएम समर्थित छात्र संगठन एसएफआई के छात्रों ने वापस जाओ के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। उसके बाद छात्रों ने उन पर अंडे और टमाटर फेंकने शुरू कर दिए। हालांकि, ये अंडे और टमाटर उन तक नहीं पहुंच पाए। एसएफआई के सूत्रों ने इस बात का खंडन किया है कि अहलूवालिया पर अंडे और टमाटर फेंके गए। उन्होंने कहा कि महंगाई और हायर एजुकेशन पर तापस मजूमदार रिपोर्ट को लागू करने में केन्द्र सरकार की असफलता को लेकर प्रदर्शन जरूर किया गया था।

No comments: