Wednesday, February 3, 2010

राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उन्हें कड़े शब्दों में लताड़ लगाई

राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उन्हें कड़े शब्दों में लताड़ लगाई है। उन्हो


ंने कहा है कि समय पर शादी ना होने की वजह से आदमी बौखला जाता है और वैसा ही कुछ कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के साथ हुआ है। उसी भ्रमित हालत में उन्होंने मराठी मानुष और महाराष्ट्र के बारे में ऐसी टिप्पणी की, जिससे महाराष्ट्र का अपमान हुआ है। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय मे बालासाहेब ठाकरे ने कहा है कि राहुल गांधी के सींग निकल आए हैं। मुंबई महाराष्ट्र और मराठी मानुष की है। यही सच है और इस सच पर जो आरोप लगाएगा उसे हमारे शस्त्र का सामना करना होगा।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि 26/11 हमले में बिहारी, उत्तर प्रदेशी और अन्य राज्यों से आए एनएसजी कमांडो ने मुंबई और मराठी मानुष को बचाया, तब किसी भी पार्टी ने उन्हें वापस भेजने को नहीं कहा। उद्धव ठाकरे ने इस पर मंगलवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राहुल के बयान से मुंबई हमले मे शहीद हुए करकरे, कामटे, सालसकर, ओंबले इनके बलिदान का अपमान हुआ है। बाल ठाकरे ने कहा है, 'मुंबई हिंदुस्तान की नहीं है, ऐसा हमने कभी नहीं कहा। मगर इसपर पहला अधिकार भूमिपुत्रों का यानी मराठियों का ही है।' उन्होंने कहा- हमने तो हमेशा हिंदुत्व की बात कही है लेकिन कांग्रेस को, खासकर नेहरू-गांधी परिवार को हिंदू शब्द से ही कुछ समस्या है। इसलिए वो हमेशा धर्मांध मुस्लिमों का तुष्टीकरण करते आए हैं। जिन्होंने देश का विभाजन किया वो हमें राष्ट्रीय एकता की सीख ना दें। उन्होंने कहा- मुंबई सबकी हो सकती है, मगर वो इटैलियन ममी की कैसे होगी? मुंबई पूरे देश की है, लेकिन वो धर्मशाला नहीं है। जवाहरलाल नेहरू ने मुंबई-महाराष्ट्र के खिलाफ बातें कही थीं, तब उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। इस बात का ध्यान राहुल रखें।

No comments: