पायलटों ने मंत्रियों के कथित किफायत अभियान की पोल खोल दी है। उनका कहना है कि अगर मंत्री जी नाराज होते हैं, तो इसके लिए हमें जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। वजह यह है कि मंत्री महोदय किफायत अभियान को चमकाने के लिए अपनी बुकिंग तो इकॉनमी क्लास में करवाते हैं, लेकिन वे सफर विमान के बिजनस क्लास में ही करना चाहते हैं। इंडियन कमर्शल पायलट्स असोसिएशन (आईसीपीए) द्वारा एयर इंडिया के सीएमडी अरविंद जाधव को लिखे गए एक विरोध पत्र से इसका खुलासा हुआ है। पत्र में कहा गया है कि मंत्री लोग फ्लाइट में बुकिंग तो करवाते हैं इकॉनमी क्लास में, लेकिन फिर दबाव डालने लगते हैं कि उन्हें 'जे' क्लास यानी बिजनस क्लास में अपडेट कर दिया जाए। उनकी फरमाइश पूरी न हो, तो वे अक्सर बखेड़ा खड़ा करते हैं। इससे पायलटों पर दबाव पड़ता है। पायलटों की गुजारिश है कि मंत्री महोदय की नाराजगी के लिए हमें कसूरवार न माना जाए।
No comments:
Post a Comment