बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट आपके कंप्यूटर के लिए नया दिल लाई है। कंप्यूटर का दिल यानी ऑपरेटिंग सिस्टम। यह नया दिल धड़कन के साथ-साथ चेहरा-मोहरा और हर हरकत बदल देगा। तीन साल पहले आए विंडोज विस्टा के सुपर फ्लॉप शो के बाद विंडोज-7 के बारे में जो शुरुआती सिग्नल मिले हैं, वे बेहद एक्साइटिंग है। जो करिश्मा आपने आई-फोन पर देखा वह, आपके लैपटॉप या पीसी की स्क्रीन पर दिखेगा। टचस्क्रीन वाले कंप्यूटरों पर नया यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा और माउस और की-बोर्ड के अलावा स्क्रीन को छूकर भी काम कर सकेंगे। साथ ही पीसी को पहले से ज्यादा तेज, सेफ और स्मार्ट बनाने के लिए भी इसमें फीचर्स का ढेर है। विंडोज-7 का आना इसलिए अहम नहीं है, क्योंकि इसमें कई गजब के फीचर हैं। यह एक ऐसी खिड़की खोलेगा जो टेक्नॉलजी की दुनिया को नया आकाश दिखा सकती है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के डाइरेक्टर ( विंडोज क्लाइंट) जी. रमेश कहते हैं कि होम ग्रुप, प्ले-टु, डाइरेक्ट एक्सेस, स्नैप, जंप लिस्ट जैसे फीचर्स की मदद से लोगों को अपने काम नए ढंग से करने में आसानी होगी, साथ ही बिजनस यूजर्स के लिए भी विंडोज-7 में कई कॉस्ट सेविंग फीचर हैं। अब तक का रिस्पॉन्स उत्साह बढ़ाने वाला रहा है। बिल गेट्स के उत्तराधिकारी स्टीव बामर को उम्मीद है कि अब अपशगुनों का सिलसिला खत्म होगा। विस्टा ऐसा फ्लॉप हुआ कि लोगों को बताने में शर्म आने लगी कि वे इस पर काम करते हैं, कई लोगों ने तो विस्टा हटाकर फिर से एक्सपी लगवाया। इंटरनेट की दुनिया में एमएसएन ने गूगल और याहू के आगे सिर झुका दिया। आई पॉड के आगे माइक्रोसॉफ्ट का प्लेयर जून गूंगा ही हो गया। ई-मेल और इंटरनेट देखने के लिए लोग अब कंप्यूटर के मोहताज नहीं, आई-फोन जैसे तमाम स्मार्टफोन ने नए रास्ते खोल दिए। इस पर माइक्रोसॉफ्ट ने मोबाइल के लिए अपना ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज मोबाइल पेश किया। लेकिन वहां भी बात नहीं बन रही। वेब ब्राउजरों में इंटरनेट एक्सप्लोरर का 2004 तक हिस्सा 90 फीसदी था जो अब 65 पर आ गिरा है। इतने गम कम नहीं थे कि मंदी के चलते कंप्यूटरों की बिक्री पर भी ब्रेक लग गए। हालत यह हो गई है कि माइक्रोसॉफ्ट की कमाई पर ही एक अरब डॉलर का ब्रेक लगा है। ये आखिरी झटका सबसे खतरनाक है, न सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के लिए बल्कि पूरी पीसी इंडस्ट्री के लिए। गार्टनर का अनुमान है कि 2009 में पीसी की डिमांड दो पर्सेन्ट कम रहेगी। अब जबकि मंदी ठंडी पड़ने लगी है, कंप्यूटर में एक ऐसे एक्साइटिंग धमाके का इंतजार था जो पूरे सेगमेंट में जान डाल दे। विंडोज-7 को आज पेश किया जाएगा... 2009 के सबसे बड़े टेक्नॉलजी शाहकार के तौर पर। विंडोज 7 के 7 किलर फीचर 1. बंद करने और स्टार्ट करने में लगेगा कम वक्त 2. टच स्क्रीन, जिसमें माउस बनेगी आपकी उंगली 3. फाइल्स को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर होम ग्रुप के साथ शेयर कर सकेंगे 4. किसी भी ड्राइव में सेव की गई फाइलों को एक क्लिक से एक्सेस 5. ज्यादा जरूरी आइकन जोड़ने की सुविधा, माउस टच से विंडो प्रिव्यू 6. पसंदीदा प्रोग्राम की लिस्ट तक सीधे एक्सेस, एक्सप्लोरर-8 पर वेबसाइट्स की लिस्ट 7. मोबाइल, कैमरा, प्रिंटर के साथ पीसी का आसान कनेक्शन