Wednesday, April 17, 2013

पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को गिरफ्तार करने का आदेश दिया


 इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने जजों को बंधक बनाने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। जज ने जैसे ही मुशर्रफ की जमानत याचिका खारिज की और उनको गिरफ्तार करने का आदेश सुनाया, वह कोर्ट परिसर से भाग खड़े हुए।

मुशर्रफ सुनवाई खत्म होते ही सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ अपने बुलेट प्रूफ गाड़ियों वाले काफिले की और भागे और कोर्ट परिसर से रवाना हो गए। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरातफरी मची रही। दरअसल मुशर्रफ को डर था कि कहीं उनकी वहीं पर गिरफ्तारी न हो जाए। उनके कोर्ट से जाने के बाद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मुशर्रफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुशर्रफ ने 2007 में अपने कार्यकाल में इमर्जेंसी लगाकर वर्तमान चीफ जस्टिस चौधरी इफ्तिखार सहित 60 जजों को बर्खास्त कर नजरबंद करवा दिया था। उनके सत्ता से हटने के बाद मुशर्रफ पर केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को इसी मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत नामंजूर कर गिरफ्तारी का आदेश सुनाया।

No comments: