Monday, February 4, 2013

शिल्पा के परफॉर्मेंस के लिए 30 अक्टूबर 2008 को चेक के जरिए 71,73,950 रुपए का भुगतान


 सुरेश कलमाड़ी की इच्छा पूरी करने के लिए ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स- 2008 के समापन समारोह में 71.73 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कहा कि कलमाड़ी के जोर देने पर शिल्पा के परफॉर्मेंस के लिए 30 अक्टूबर 2008 को चेक के जरिए 71,73,950 रुपए का भुगतान उनके दो सहयोगियों ने किया। गेम्स का आयोजन पुणे में हुआ था।

यह अदालत कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े करप्शन मामलों की सुनवाई कर रही है। आईपीसी और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत कॉमनवेल्थ गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी के बर्खास्त प्रेजिडेंट कलमाड़ी और अन्य के खिलाफ सुनवाई करने वाली अदालत ने कहा कि फरीदाबाद स्थित जैम इंटरनैशनल के प्रमोटर पी. डी. आर्य और ए. के. मदान ने शिल्पा के परफॉर्मेंस के लिए मैसर्स विज क्राफ्ट इंटरनैशनल ऐंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 71.73 लाख रुपये दिए।

सूत्रों ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा कि दोनों आरोपी कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स- 2008 से जुड़े थे और उन्होंने कलमाड़ी के कहने पर शिल्पा को चेक के जरिए 71,73,950 रुपए का भुगतान किया था।

No comments: