Tuesday, November 6, 2012

अखरोट के दाम क्यों चढ़ रहे हैं?


पिछले 6-7 महीनों में अखरोट की कीमत आसमान पर पहुंच गई है। जब दिवाली से पहले सभी ड्राई फ्रूट्स की कीमतें सुस्त पड़ी हुई हैं, अखरोट के दाम क्यों चढ़ रहे हैं? ट्रेडर्स की मानें तो इसके पीछे योग गुरु स्वामी रामदेव का हाथ है।

दरअसल, लोगों ने रामदेव की इस बात को गांठ बांध लिया है कि अखरोट घुटनों में दर्द से मुक्ति का रामबाण इलाज है। रामदेव की वजह से पहले भी लौकी और करेला की मांग बढ़ चुकी है। जम्मू-कश्मीर अखरोट एक्सपोर्टर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट विजय जैन ने बताया कि पिछले 6 महीने से अखरोट की मांग में तेजी है।

अखरोट की ट्रेडिंग करने वाली कंपनी अमन इंटरनैशनल की दीप्ति अरोड़ा ने बताया, 'अखरोट की कीमत में तेजी का क्रेडिट रामदेव को जाता है।' जम्मू के नरवाल मंडी में छिलके वाले अखरोट की होलसेल कीमत 17-20% बढ़कर 200-300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। बिना छिलके वाला अखरोट 50 फीसदी तेजी के साथ 1,100 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। औसतन पूरे राज्य से 10 किलो के 5,000-7,500 अखरोट के बैग जम्मू मंडी में पहुंच रहे हैं।

No comments: