Sunday, November 18, 2012

बेशकीमती उपहार।


देवी पद्मावती को रविवार को उनके जन्मदिन पर मिला एक बेशकीमती उपहार। तिरुपति के पास तिरुचूर के रहने वाले देवी के एक भक्त ने उन्हें उनके जन्मदिन पर एक खास भेंट पेश की। उन्होंने देवी पर करीब 5 करोड़ रुपयों की हीरों से जड़ी साड़ी चढ़ाई, जो कि सदियों पुराने इस मंदिर को मिला इतिहास का सबसे महंगा तोहफा है। यह तोहफा मंदिर में कार्तिक ब्रह्मोत्सव के मौके पर प्रसिद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ट्रांसस्ट्रॉय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेश किया गया, जिसका प्रचार गंतूर से कांग्रेस के एमपी रायापति संबाशिव राव ने किया।

कंपनी की ओर से कंपनी के चेयरमैन और एमडी चेरुकुरी सुधाकर ने शनिवार शाम यह उपहार मंदिर के अधिकारियों को सौंपा। यह कार्य रायापति और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स (टीटीडी) के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

देवी को यह साड़ी, हिंदू पंचांग के मुताबिक, कार्तिक पंचमी के दिन उनके जन्मदिन पर चढ़ाई गई। इससे पहले इस गोल्डन साड़ी को चढ़ाने के लिए पसुपुमंदापम से तिरुचूर मंदिर तक भव्य समारोह किया गया। देवी पद्मावती की तिरुमला के भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी के रूप में पूजा की जाती है।

No comments: