हरियाणा में
बलात्कारी ही महिलाओं के साथ बलात्कार नहीं कर रहे है,
उनके बचाव में नए नए तर्क गढ़ने वाले भी कुछ वैसा ही काम कर रहे
हैं। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य और पार्टी प्रवक्ता धर्मवीर गोयत ने कहा है
कि हरियाणा में सामने आए बलात्कार के ज्यादातर मामले दरअसल सहमति से सेक्स के
मामले हैं। उन्होंने कहा, '90% लड़कियां जाती सहमति से हैं,
लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि आगे चल कर उनका गैंगरेप भी हो
सकता है।'
इससे पहले
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जब जींद में गैंग रेप की शिकार दलित लड़की के
परिवार से मिलने गई थीं, तो उन्होंने हुड्डा सरकार का बचाव करते हुए कहा था
कि पूरे देश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं। सोनिया के इस बयान की काफी निंदा
हुई थी।
हिसार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोयत ने एक समाचार पत्र में छपी गैंग रेप की घटना का जिक्र करते कहा,'मुझे इस मामले में यह बोलने में कोई संकोच नहीं है कि 90 फीसद युवतियां आपसी सहमति से जाती हैं। आगे आपराधिक प्रवृति के लोग मिल जाते हैं, जो उनके शिकार के लिए तैयार रहते हैं। युवती को पता नहीं होता कि आगे पांच-सात-दस लोग हैं। फिर वे कहती हैं कि हमारे साथ बलात्कार हुआ है।।'
गोयत के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की भौंहें टेढ़ी हो गई हैं। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने गोयत के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें नसीहत दी कि ऐसे घिनौने अपराध के बारे ऐसी पिछड़ी हुई राय जाहिर करने से पहले महिलाओं की सम्मान के बारे में सोचें।
ममता शर्मा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हरियाणा में बलात्कार बढ़ रहे हैं। इन पर नियंत्रण के उपाय सुझाने और अपनी सरकार का काम काज ठीक करने के बजाय वह (गोयत) ऐसे और मामलों को भड़काने का काम कर रहे हैं।'
बलात्कार के बारे में हरियाणा के नेताओं का यह पहला ऊल-जुलूल बयान नहीं है। इससे पहले विपक्ष के नेता ओम प्रकाश चौटाला और एक खाप पंचायत के अध्यक्ष ने कहा था कि शादी की उम्र कम करने से बलात्कार पर काबू पाया जा सकता है। चौटाला ने मुगल काल की मिसाल देते हुए कहा था कि तब लड़कियों को बलात्कार से बचाने के लिए उनकी जल्दी शादी कर दी जाती थी।
हिसार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोयत ने एक समाचार पत्र में छपी गैंग रेप की घटना का जिक्र करते कहा,'मुझे इस मामले में यह बोलने में कोई संकोच नहीं है कि 90 फीसद युवतियां आपसी सहमति से जाती हैं। आगे आपराधिक प्रवृति के लोग मिल जाते हैं, जो उनके शिकार के लिए तैयार रहते हैं। युवती को पता नहीं होता कि आगे पांच-सात-दस लोग हैं। फिर वे कहती हैं कि हमारे साथ बलात्कार हुआ है।।'
गोयत के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की भौंहें टेढ़ी हो गई हैं। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने गोयत के बयान की आलोचना करते हुए उन्हें नसीहत दी कि ऐसे घिनौने अपराध के बारे ऐसी पिछड़ी हुई राय जाहिर करने से पहले महिलाओं की सम्मान के बारे में सोचें।
ममता शर्मा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हरियाणा में बलात्कार बढ़ रहे हैं। इन पर नियंत्रण के उपाय सुझाने और अपनी सरकार का काम काज ठीक करने के बजाय वह (गोयत) ऐसे और मामलों को भड़काने का काम कर रहे हैं।'
बलात्कार के बारे में हरियाणा के नेताओं का यह पहला ऊल-जुलूल बयान नहीं है। इससे पहले विपक्ष के नेता ओम प्रकाश चौटाला और एक खाप पंचायत के अध्यक्ष ने कहा था कि शादी की उम्र कम करने से बलात्कार पर काबू पाया जा सकता है। चौटाला ने मुगल काल की मिसाल देते हुए कहा था कि तब लड़कियों को बलात्कार से बचाने के लिए उनकी जल्दी शादी कर दी जाती थी।
No comments:
Post a Comment