Thursday, March 28, 2013

बापू मूंग दल रहे हैं और कुत्ते (मीडिया) भौंक रहे हैं


एक तरफ गुजरात के सौराष्ट्र का पूरा इलाका और महाराष्ट्र भीषण सूखे की चपेट में है। कई गांवों में महिलाओं को पीने के पानी के लिए 5-5 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। सौराष्पाट्नीर में पानी की कमी झेल रहे कुछ गांवों के कुंवारों की शादी तक नहीं हो रही है। दूसरी तरफ खुद को संत कहने वाले आसाराम बापू ने होली के बहाने जमकर पानी बहाया और इस पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि पानी किसी के बाप का नहीं है। उन्होंने भगवान को यार कहकर संबोधित किया और यहां तक कह दिया कि जहां भी सूखा पड़ा होता है, हम पानी बरसा देते हैं।

न्यूज चैनल 'आज तक' के मुताबिक, गुजरात में अपने भक्‍तों के साथ होली मनाते हुए आसाराम ने सारी सीमाएं लांघ दीं। आसाराम ने मीडियावालों की तुलना कुत्तों से कर दी। वह यहीं चुप नहीं बैठें। उन्होंने कहा कि हम किसी सरकार के बाप से पानी नहीं लेते।

गौरतलब है कि 40 साल के सबसे भीषण सूखे से संघर्ष कर रहे महाराष्ट्र की सरकार ने आसाराम से सिर्फ इतना कहा था कि लोग प्यास से मर रहे हैं, आप होली के नाम पर पानी ऐसे मत बहाइए और पानी देने से मना कर दिया था। इस पर आसाराम का पारा चढ़ गया था। उन्होंने आध्यात्मिक संत की परम्परा को ताक पर रख कर एक सड़कछाप की तरह व्यवहार किया। मीडिया पर निशाना साधने के दौरान अपने आप को बापू कहते हुए आसाराम कहते हैं कि बापू मूंग दल रहे हैं और कुत्ते (मीडिया) भौंक रहे हैं।

Tuesday, March 26, 2013

होली की हार्दिक शुभकामनायें


होली की हार्दिक शुभकामनायें 

Wednesday, March 13, 2013

सीआरपीएफ के बंकर में आतंकी घुस गए


जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बेमिना इलाके में आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए और 7 घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया है। यह हमला श्रीनगर में बेमिना पब्लिक स्कूल के बाहर हुआ है। आज स्कूल बंद था इसलिए किसी बच्चे को नुकसान नहीं हुआ है। घाटी में तीन साल बाद आतंकियों का यह आत्मघाती हमला है। 
सीआपपीएफ ने कहा कि ऑपरेशन पूरा हो गया है। सीआरपीएफ ने कहा कि आतंकी इस इलाके में शांति से परेशान हैं। सीआरपीएफ के बंकर में आतंकी घुस गए थे और वहीं से फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक आतंकी लश्कर के थे। फिलहाल सीआरपीएफ के बंकर में तलाशी जारी है। सुरक्षाबलों को शक है कि बंकर में अभी भी कुछ आतंकी छुपे हो सकते हैं। तलाशी के दौरान फायरिंग की भी आवाज आ रही है।
जम्मू-कशमीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा, 'श्रीनगर के बेमिना इलाके में हमला हुआ है। तीन नागरिक घायल हुए हैं और सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए हैं।' आतंकी क्रिकेट किट में हथियार लेकर आए थे। आसपास के इलाकों में फिलहाल दहशत का माहौल है। सुरक्षाबलों को अभी भी आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। इस बीच केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि आतंकी पाकिस्तानी थे और दो आतंकवादी और छुपे हो सकते हैं। फिलहाल दोनों आतंकियों की तलाश जारी है।
पुलिस पब्लिक स्कूल की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ का बंकर बना हुआ है। आतंकियों ने यहीं घात लगाकर हमला किया। सुरक्षा बलों का अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। अलगाववादियों की हड़ताल की वजह से स्कूल बंद था। गौरतलब है कि घाटी में अलगाववादियों की तरफ से अफजल गुरु की डेड बॉडी की मांग को लकर हड़ताल जारी है।
जब आतंकियों ने हमला किया तब सीआरपीएफ के जवान क्रिकेट खेल रहे थे। इसके तुरत बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। लेकिन आतंकियों ने हमला इतना ताबड़तोड़ किया कि पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए। पुलिस प्रवक्ता मनोज कुमार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में हमारे पांच जवान शहीद हुए और दो आतंकी मारे गए हैं।
आतंकी क्रिकेट यूनिफॉर्म में स्कूल के मैदान में घुसे थे। सीआरपीएफ के जवानों को पहली नजर में पता नहीं चला कि ये आतंकवादी हैं। तब सीआरपीएफ के जवान भी क्रिकेट ही खेल रहे थे। अफजल गुरु की फांसी के बाद से घाटी में माहौल खराब है। अलगाववादियों की तरफ से लगभग हर दिन हड़ताल आयोजित की जाती है। सीपीएम नेता प्रकाश करात ने कहा कि अफजल गुरु की फांसी के बाद आतंकवादी फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अफजल गुरु की फांसी के बाद से ही माहौल खराब हुआ है।

Monday, March 11, 2013

राम सिंह खुदकुशी करने में सफल


 सोलह दिसंबर की रात दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी तिहाड़ जेल की कड़ी सुरक्षा वाली सेल में अपने पर रखी जा रही निगरानी को धता बताकर खुदकुशी करने में सफल हो गया। उसे न तो कैदी देख पाए और न ही उस पर नजर रखने के लिए तैनात गार्ड देख पाया।

राम सिंह ने अपने कपड़ों की मदद से जेल नंबर तीन की अपनी सेल में ग्रिल से लटक कर सोमवार सुबह फांसी लगा ली। उसके इस कदम से उस पर नजर रखने वाले जेल अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।

जेल सूत्रों का कहना है कि सिंह जेल नंबर तीन की सेल में अकेला नहीं था। उन्होंने कहा कि राम सिंह पर नजर रखने के लिए उसकी सेल के बाहर एक गार्ड तैनात किया गया था, लेकिन सेल के भीतर हो रही घटना को वह भी नहीं देख पाया। अन्य कैदी जो सोए हुए थे, उन्हें भी इस बारे में पता नहीं चला कि राम सिंह खुद को फांसी लगा रहा है। सूत्रों ने कहा कि एक मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट घटना की जांच करेंगे।

Friday, March 8, 2013

जूलर के 5 साल के बेटे को अगवा कर लिया


शहर से गुरुवार सुबह स्कूल से एक जूलर के 5 साल के बेटे को अगवा कर लिया गया। गुरुवार देर रात बच्चे को गाजियाबाद के करीमनगर इलाके से बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मुख्य आरोपी ड्राइवर अशोक फरार है। इसमें ड्राइवर के अलावा उसकी बहन और बहनोई भी शामिल हैं। बताया गया है कि ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया था। 
छुट्टी से पहले क्यों जाने दिया
 देवांश के अपहरण के मामले में एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है। देवांश को स्कूल स्टाफ ने छुट्टी होने से पहले ही वहां उसे लेने पहंुचे राहुल जैन के नौकरी से हटाए गए आरोपी ड्राइवर अशोक को सौंप दिया था। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि ड्राइवर अशोक को नौकरी से हटा दिया गया है। स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप जूलर राहुल जैन का 5 साल का बेटा देवांश थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमबाग स्थित एपेक्स स्कूल में एलकेजी का छात्र है। रोज की तरह देवांश गुरुवार सुबह अपने घर से स्कूल आया था। बताया गया है कि दोपहर 11:30 बजे जब राहुल जैन का वर्तमान ड्राइवर देवांश को घर लाने के लिए स्कूल पहंुचा तो उसे वहां नहीं मिला। स्कूल के स्टाफ से पता चला कि देवांश को राहुल जैन का पुराना ड्राइवर अशोक अपने साथ ले गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने फोन पर अपने मालिक को पूरे मामले की जानकारी दी। इस बात की खबर मिलते ही देवांश के परिजन स्कूल पहुंच गए। थोड़ी देर में ही क्षेत्र के विधायक व क्षेत्रवासी भी स्कूल पर जमा हो गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर अपना गुस्से का इजहार किया।